अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य

1. भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त कौन है?

(A) करमबीर सिंह
(B) मोइन उल हक
(C) आसिफ अली जरदारी
(D) इमरान खान

2. विश्व बैंक के नए अध्यक्ष कौन है?

(A) इवानोवा जियोजींवा
(B) डेविड माल्पास
(C) रॉबर्टो अजेवेडो
(D) क्रिस्टीन लेगार्ड

3. समलैंगिक विवाहों को मान्यता देने वाला पहला एशियाई देश कौन है?

(A) द. अफ्रीका
(B) ताइवान
(C) नीदरलैंड्स
(D) फ्रांस

4. दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति कौन है?
Question Asked : UPSSSC Yuva Kalyan Adhikari Exam 2018

(A) जेकब जुमा
(B) साइरिल रामफोसा
(C) जोको विडोडो
(D) लॉरेंटिनो कोर्टिजो

5. भारत का रक्षा बजट कितना है?

(A) 2.98 लाख करोड़
(B) 3.05 लाख करोड़
(C) 3.18 लाख करोड़ रुपये
(D) 4.50 लाख करोड़

6. पाकिस्तान का रक्षा बजट कितना है?

(A) 649 अरब डॉलर
(B) 11.4 अरब डॉलर
(C) 24.1 अरब डॉलर
(D) 111.4 अरब डॉलर

7. बिम्सटेक (BIMSTEC) का उद्देश्य क्या है?

(A) दक्षिण एशिया व दक्षिण पूर्व एशियाई देशों का बैंक
(B) एशियाई देशों को कृषि पर निर्भर बनाना
(C) दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में तकनीकी और आर्थिक सहयोग विकसित करना
(D) दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों को विकसित करना

8. बिम्सटेक में शामिल देश कौन कौन से है?

(A) बांग्लादेश, भारत, श्रीलंका व थाईलैंड
(B) बांग्लादेश, भारत, भूटान, नेपाल, श्रीलंका व पाकिस्तान
(C) बांग्लादेश, भारत, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार व थाईलैंड
(D) बांग्लादेश, भारत, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार व पाकिस्तान

9. बिम्सटेक के सदस्य देश कौन कौन है?

(A) बांग्लादेश, भारत, श्रीलंका व थाईलैंड
(B) बांग्लादेश, भारत, भूटान, नेपाल, श्रीलंका व पाकिस्तान
(C) बांग्लादेश, भारत, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार व थाईलैंड
(D) बांग्लादेश, भारत, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार व पाकिस्तान

10. बिम्सटेक का नया अध्यक्ष कौन है?

(A) भारत
(B) बांग्लादेश
(C) श्रीलंका
(D) नेपाल

11. बिम्सटेक का अध्यक्ष कौन है?

(A) भारत
(B) बांग्लादेश
(C) श्रीलंका
(D) नेपाल

12. अमेरिका के राष्ट्रपति का कार्यकाल कितना होता है?

(A) 3 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 6 वर्ष

13. नाटो (NATO) का मुख्यालय कहाँ पर है?

(A) काठमाडू, नेपाल
(B) ब्रुसेल्स, बेल्जियम
(C) नई दिल्ली, भारत
(D) वाशिंगटन, अमेरिका

14. नाटो (NATO) की स्थापना कब हुई थी?

(A) 1 नवम्बर, 1949
(B) 4 अप्रैल, 1949
(C) 1 मई, 1949
(D) 15 नवम्बर, 1949

15. नाटो (NATO) में कितने देश शामिल है?

(A) 25 सदस्य देश
(B) 27 सदस्य देश
(C) 29 सदस्य देश
(D) 30 सदस्य देश