अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य

1. रेमन मैग्सेसे पुरस्कार राशि कितनी है?

(A) 20000 डॉलर
(B) 30000 डॉलर
(C) 35000 डॉलर
(D) 40000 डॉलर

2. अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव कैसे होता है?

(A) सीधे जनता के वोट से
(B) इलेक्टोरल कॉलेज से
(C) हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव से
(D) अमेरिकी संसद से

3. अमेरिका के राष्ट्रपति का निर्वाचन मंडल में कितने सदस्य होते हैं?

(A) 100 सदस्य
(B) 538 सदस्य
(C) 435 सदस्य
(D) 638 सदस्य

4. अमेरिका राष्ट्रपति का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?

(A) 3 वर्षों का
(B) 4 वर्षों का
(C) 5 वर्षों का
(D) 6 वर्षों का

5. अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव कितने वर्षों में होता है?

(A) 3 वर्षों में
(B) 4 वर्षों में
(C) 5 वर्षों में
(D) 6 वर्षों में

6. दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है 2020

(A) बर्नार्ड अरनॉल्ट, एलवीएमएच (फ्रांस)
(B) जेफ बेजोस, अमेजन (यूएस)
(C) वॉरेन बफे, बर्कशायर हैथवे (यूएस)
(D) बिल गेट्स, माइक्रोसॉफ्ट (यूएस)

7. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय कहाँ पर स्थित है?

(A) जेनेवा
(B) हेग
(C) पेरिस
(D) न्यूयार्क

8. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश 2020

(A) दलवीर भंडारी
(B) अब्दुलकवी अहमद यूसुफ
(C) ज़्यू हनकिन
(D) पीटर टॉमका

9. हांगकांग देश का भोजन क्या है?

(A) समुद्री जीव
(B) वॉनन नूडल्स
(C) क्लेपॉट चावल
(D) उपयुक्त सभी

10. हांगकांग (Hong Kong) कहां स्थित है?

(A) उत्तरी चीन सागर के किनारे
(B) गुआंग्डोंग में
(C) उत्तरी चीन सागर के बीच में
(D) दक्षिण चीन सागर के किनारे

11. हांगकांग किस देश की राजधानी है?

(A) चीन
(B) जापान
(C) ब्रिटेन
(D) किसी देश की नहीं

12. हांगकांग की राजधानी कहां है?

(A) शीआन
(B) चूंगचींग
(C) बीजिंग
(D) हांगकांग

13. जी 20 शिखर सम्मेलन 2022 कहां होगा?

(A) भारत
(B) इटली
(C) सऊदी अरब
(D) चीन

14. जी 20 शिखर सम्मेलन 2020 कहां होगा?

(A) भारत
(B) इटली
(C) सऊदी अरब
(D) चीन

15. भारत में पाकिस्तान के राजदूत कौन है?

(A) करमबीर सिंह
(B) मोइन उल हक
(C) आसिफ अली जरदारी
(D) इमरान खान