अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य

1. साहित्य का नोबेल पुरस्कार 2019 किसे मिला?

(A) ओल्गा टोकार्कज़ुक
(B) एम स्टैनली विटिंघम
(C) अकीरा योशिनो
(D) पीटर हैंडके

2. रसायन का नोबेल पुरस्कार 2019 किसे मिला?

(A) जॉन बी. गुडएनफ
(B) एम स्टैनली विटिंघम
(C) अकीरा योशिनो
(D) सभी को

3. भौतिकी का नोबेल पुरस्कार 2019 किसे मिला?

(A) जेम्स पीबल्स
(B) माइकल मेयर
(C) डीडियर क्विलोज
(D) सभी को

4. चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार 2019 किसे मिला?

(A) विलियम जी केलिन
(B) सर पीटर जे रैटक्लिफ
(C) ग्रेग एल सेमेन्जा
(D) सभी को

5. एशिया पर्यावरण प्रवर्तन पुरस्कार 2019 के विजेता कौन है?

(A) रमेश पांडे
(B) वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (WCCB)
(C) अरविन्द केजरीवाल
(D) मेनका गांधी

6. दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन का मुख्यालय कहां है?

(A) नई दिल्ली
(B) ढाका
(C) काठमांडू
(D) कराची

7. दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन की स्थापना कब हुई?

(A) 18 नवबंर, 1985
(B) 8 दिसंबर, 1985
(C) 28 जनवरी, 1986
(D) 25 फरवरी, 1986

8. राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला किस मंत्रालय के अधीन है?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)

(A) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(B) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(C) युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय
(D) गृह मंत्रालय

9. दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन की स्थापना कहां हुई?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)

(A) कोलंबो
(B) इस्लामाबाद
(C) काठमांडू
(D) ढाका

10. मानव विकास सूचकांक किसने बनाया था?

(A) पॉल स्ट्रीटन
(B) अमर्त्य सेन
(C) महबूब उल हक
(D) कीथ ग्रिफिन

11. अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 12 जुलाई
(B) 1 अक्टूबर
(C) 1 सितंबर
(D) 21 अक्टूबर

12. मलेशिया का पुराना नाम क्या था?

(A) कुआलालंपुर
(B) मलाया
(C) ईपोह
(D) जोहोर

13. किस फिल्म को भारत की ओर से ऑस्कर 2019 में भेजा जाएगा?

(A) बाटला हाउस
(B) गली बॉय
(C) बर्फी
(D) रॉकस्टार

14. पाकिस्तान में पहली हिंदू महिला पुलिस अफसर कौन बनी है?

(A) सुमन पवन बोदानी
(B) पुष्पा कोहली
(C) सुमन कोहली
(D) पुष्पा बोदानी

15. GAFA टैक्स पारित करने वाला पहला देश कौन सा है?

(A) अमेरिका
(B) भारत
(C) फ्रांस
(D) जापान