अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य

1. वर्तमान में जापान के राष्ट्रपति कौन है?

(A) अकिहितो
(C) नारुहितो
(B) शिंजो अबे
(D) ऐसा कोई पद नहीं है

2. जापान के नए सम्राट कौन है?

(A) अकिहितो
(C) नारुहितो
(B) शिंजो
(D) हिसाहितो

3. अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार किस भारतीय को मिला था?

(A) अभिजीत बनर्जी
(B) वेंकटरामन रामकृष्णन
(C) अमर्त्य सेन
(D) ‎कैलाश सत्यार्थी

4. अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार पाने वाले प्रथम भारतीय कौन है?

(A) अभिजीत बनर्जी
(B) वेंकटरामन रामकृष्णन
(C) अमर्त्य सेन
(D) ‎कैलाश सत्यार्थी

5. अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार 2019 किसे मिला?

(A) अभिजीत बनर्जी
(B) एस्थर डुफ्लो
(D) मिषाएल क्रेमर
(C) उपयुक्त सभी को

6. पाकिस्तान के कितने जिले राजस्थान की सीमा से लगते हैं?

(A) 8 जिले
(B) 5 जिले
(C) 4 जिले
(D) 9 जिले

7. गुजरात की सीमा से लगने वाले राजस्थान के जिले कौन से है?

(A) बाड़मेर, सिरोही, डूंगरपुर, उदयपुर
(B) बाड़मेर, बॉसवाड़ा, जालौर, उदयपुर
(C) बाड़मेर, बॉसवाड़ा, जालौर, सिरोही, डूंगरपुर, उदयपुर
(D) बॉसवाड़ा, जालौर, सिरोही, डूंगरपुर, उदयपुर

8. शांति का नोबेल पुरस्कार 2019 किसे मिला?

(A) ग्रेटा थुनबर्ग
(B) ओल्गा टोकार्कज़ुक
(C) अबी अहमद अली
(D) एंजेला मर्केल

9. भारत की सीमा पर कौन-कौन से देश है?

(A) बांग्लादेश, चीन, म्यांमार, थाईलैंड, अफनागिस्तान
(B) बांग्लादेश, चीन, पाकिस्तान, नेपाल, म्यांमार, भूटान, अफनागिस्तान
(C) बांग्लादेश, थाईलैंड, पाकिस्तान, नेपाल, म्यांमार, भूटान
(D) पाकिस्तान, नेपाल, म्यांमार, भूटान, थाईलैंड

10. भारत की सीमा की लंबाई कितनी है?

(A) 15,200 किमी.
(B) 16,400 किमी.
(C) 17,400 किमी.
(D) 18,300 किमी.

11. भारत की सीमा कितने देशों से जुड़ी हुई है?

(A) 5 देशों
(B) 7 देशों
(C) 9 देशों
(D) 12 देशों

12. मैकमोहन रेखा किन दो देशों के बीच है?

(A) भारत और नेपाल
(B) भारत और चीन
(C) भारत और पाकिस्तान
(D) भारत और श्रीलंका

13. मैकमोहन रेखा का निर्धारण कब हुआ?

(A) वर्ष 1911 में
(B) वर्ष 1914 में
(C) वर्ष 1924 में
(D) वर्ष 1942 में

14. भारत और चीन की सीमा रेखा का नाम क्या है?

(A) रेडक्लिफ रेखा
(B) मैकमोहन रेखा
(C) डूरंड रेखा
(D) इनमें से कोई नहीं

15. साहित्य का नोबेल पुरस्कार 2018 किसे मिला?

(A) पीटर हैंडके
(B) एम स्टैनली विटिंघम
(C) ओल्गा टोकार्कज़ुक
(D) अकीरा योशिनो