अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य

1. अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा अभिकरण का महानिदेशक कौन है?

(A) युकिया अमानो
(B) राफेल मारियानो ग्रॉसी
(C) फ्रांस्वा ओलांद
(D) तुजिको काशिदो

2. सैन्य शक्ति रैंकिंग 2019 में भारत स्थान कौन सा है?

(A) दूसरा स्थान
(B) तीसरा स्थान
(C) चौथा स्थान
(D) सातवां स्थान

3. भारत-बांग्लादेश का पहला द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास कहां हुआ?

(A) विशाखापट्टनम
(B) अमरावती
(C) नई दिल्ली
(D) ढ़ाका

4. ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति कौन है?

(A) मौरिसियो मैक्री
(B) मोकवीत्सी मासिसी
(C) कैस सईद
(D) एल्बर्टो फर्नाण्डेज

5. बोत्सवाना के राष्ट्रपति कौन है?

(A) मौरिसियो मैक्री
(B) जस्टिन ट्रूडो
(C) मोकवीत्सी मासिसी
(D) एल्बर्टो फर्नाण्डेज

6. बेल्जियम की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन है?

(A) चार्ल्स मिशेल
(B) जस्टिन ट्रूडो
(C) सोफी विल्मेस
(D) मिग्वेल डियाज़-कैनल

7. बेल्जियम के प्रधानमंत्री कौन है?

(A) चार्ल्स मिशेल
(B) जस्टिन ट्रूडो
(C) सोफी विल्मेस
(D) मिग्वेल डियाज़-कैनल

8. अर्जेंटीना के राष्ट्रपति कौन है?

(A) मौरिसियो मैक्री
(B) जस्टिन ट्रूडो
(C) एल्बर्टो फर्नाण्डेज
(D) मिग्वेल डियाज़-कैनल

9. बर्लिन किस नदी के किनारे है?

(A) विसूचला
(B) टेम्स
(C) स्प्री
(D) मिसीसिपी

10. बर्लिन की दीवार कब खड़ी की गई?

(A) 9 नवंबर 1989
(B) 28 जुलाई 1961
(C) 13 अगस्त 1961
(D) 18 नवबंर 1916

11. बर्लिन की दीवार को किस वर्ष ध्वस्त किया गया था?

(A) 18 अक्टूबर 1989
(B) 28 जुलाई 1989
(C) 9 नवंबर 1989
(D) 18 नवबंर 1989

12. पहला राफेल लड़ाकू विमान भारत को कब मिला?

(A) 18 अक्टूबर 2018
(B) 28 जुलाई 2019
(C) 8 अक्टूबर 2019
(D) 8 नवबंर 2019

13. भारत को राफेल विमान किस देश से मिला है?

(A) जापान
(B) ब्रिटेन
(C) फ्रांस
(D) अमेरिका

14. यूरोपीय केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष कौन है?

(A) रॉबर्ट ओब्रियन
(B) मारियो ड्राघी
(C) क्रिस्टीन लगार्ड
(D) जॉन बोल्टन

15. अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कौन है?

(A) मिशेल टी फ्लाइन
(B) माइक पोंपियो
(C) रॉबर्ट ओब्रियन
(D) जॉन बोल्टन