अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य

1. ओमान के सुल्तान कौन है?

(A) काबूस बिन सईद अल सईद
(B) हैथम बिन तारिक अल सैद
(C) फहद बिन महमूद अल सईद
(D) यूसुफ बिन अलावी बिन अब्दुल्लाह

2. फिनलैंड के प्रधानमंत्री कौन है?

(A) जिरकी कटैनेन (Jyrki Katainen)
(B) जुहा सिपिला (Juha Sipila)
(C) सना मारिन (Sanna Marin)
(D) अलेक्जेंडर स्टब (Alexander Stubb)

3. टाइम पर्सन ऑफ द ईयर 2019 किसे चुना गया?

(A) जमाल खाशोगी
(B) ग्रेटा थनबर्ग
(C) बॉब इगर
(D) स्वांटे थनबर्ग

4. मॉरीशस के राष्ट्रपति का क्या नाम है?

(A) अमीना गुरिब फकीम
(C) पृथ्वीराज सिंह रूपन
(C) प्रविंद जगन्नाथ
(D) अमीना गुरीब

5. वर्तमान में मॉरीशस के राष्ट्रपति कौन है?

(A) अमीना गुरिब फकीम
(B) अमीना गुरीब
(C) पृथ्वीराज सिंह रूपन
(D) प्रविंद जगन्नाथ

6. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति कौन है?

(A) अब्दुल रहीम घाफूरजई
(B) गुलबबुद्दीन हेक्मैतियार
(C) अशरफ गनी
(D) अब्दुल राशिद दोस्तम

7. क्यूबा के प्रधानमंत्री कौन है?

(A) राउल कास्त्रो
(B) मिगेल डियाज कैनल
(C) फ़िदेल कास्त्रो
(D) चंद्रिका कुमारतुंगा

8. क्यूबा के प्रधानमंत्री कौन है?

(A) मैनुएल मरेरो क्रूज
(B) रानिल विक्रमसिंघे
(C) मैत्रिपला सिरीसेना
(D) मिगेल डियाज कैनल

9. कितने अमेरिकी राष्ट्रपतियों के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही हुई है?

(A) एक राष्ट्रपतियों के
(B) दो राष्ट्रपतियों के
(C) तीन राष्ट्रपतियों के
(D) चार राष्ट्रपतियों के

10. 2019 की विश्व सुंदरी कौन है?

(A) सुमन राव
(B) वेनेसा पोंस डि लियोन
(C) पिचापा लिमस्नुकान
(D) टोनी एना सिंह

11. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश 2020

(A) दलवीर भंडारी
(B) अब्दुलकवी अहमद यूसुफ
(C) ज़्यू हनकिन
(D) पीटर टॉमका

12. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के वर्तमान अध्यक्ष 2020

(A) जैक्स रोगे
(B) थॉमस बाक
(C) यू जैकिंग
(D) उगुर एर्डनर

13. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति 2020

(A) अब्दुल रहीम घाफूरजई
(B) गुलबबुद्दीन हेक्मैतियार
(C) अशरफ़ ग़नी अहमदज़ई
(D) अब्दुल राशिद दोस्तम

14. मिस यूनिवर्स 2019 विजेता कौन है?

(A) कैटरियोना ग्रे (Catriona Gray)
(B) जोजिबिनी तुंजी (Zozibini Tunzi)
(C) पिया वुर्ट्ज़बाक (Pia Wurtzbach)
(D) आइरिस मितेनेयर (Iris Mittenaere)

15. विश्व का सबसे युवा प्रधानमंत्री कौन है?

(A) सना मरीन
(B) जैसिंडा अर्डर्न
(C) सेबेस्टियन कुर्ज
(D) किम जोंग उन