अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य

1. ‘विश्व आर्थिक मंच रिपोर्ट’ कौन प्रकाशित करता है?

(A) विश्व बैंक
(B) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
(C) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(D) संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मेलन

2. संयुक्त राष्ट्र का ध्वज महासभा ने कब अपनाया था?

(A) 20 अक्तूबर, 1947 को
(B) 1 जनवरी, 1952 को
(C) 24 जून, 1973 को
(D) 15 अगस्त, 1982 को

3. संयुक्त राष्ट्र संघ का प्रतीक चिन्ह क्या है?

(A) हल्के नीले आधार पर श्वेत केंद्र भाग
(B) चमकीले पीले आधार पर हरा केंद्र भाग
(C) हल्के नीले आधार पर काला केंद्र भाग
(D) हल्के सफेद आधार पर नीला केंद्र भाग

4. संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव की नियुक्ति कौन करता है?

(A) महासभा
(B) सुरक्षा परिषद
(C) न्यासधारित परिषद्
(D) विश्व बैंक

5. संयुक्त राष्ट्र महासभा का पहला नियमित अधिवेशन कहाँ हुआ था?

(A) सेन फ्रांसिस्को
(B) न्यूयॉर्क
(C) लंदन
(D) पेरिस

6. इंटरपोल का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(A) लंदन
(B) फ्रांस
(C) बॉन
(D) मांट्रियल

7. यूनेस्को का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?

(A) जर्मनी में
(B) इटली में
(C) यू.एस.ए में
(D) पेरिस में

8. पांचवें बिम्‍सटेक शिखर सम्‍मेलन की मेजबानी कौन सा देश करेगा?

(A) भारत
(B) बांग्लादेश
(C) श्रीलंका
(D) भूटान

9. स्लोवेनिया के नए प्रधानमंत्री कौन है?

(A) मरियन सारेज
(B) वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की
(C) जनेज जानसा
(D) मोहम्मद महातिर

10. यूक्रेन के नए प्रधानमंत्री कौन है?

(A) ओलेक्सी होन्चरुक
(B) वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की
(C) डेनिस स्मिगल
(D) मोहम्मद महातिर

11. पब्लिक ट्रांसपोर्ट को फ्री करने वाला पहला देश कौन बना है?

(A) मोरक्को
(B) लक्जमबर्ग
(C) इथियोपिया
(D) जापान

12. विश्व बैंक (World Bank) का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?

(A) लन्दन में
(B) ब्रुसेल्स में
(C) वॉशिंगटन में
(D) पेरिस में

13. वर्तमान में ब्राजील के राष्ट्रपति कौन हैं?

(A) पाल श्मिट
(B) लसल्ज़ो सॉलीओम
(C) जेयर बोलसोनारो
(D) माएत्सु स्ज़ोरस

14. ताइवान की पहली महिला राष्ट्रपति कौन है?

(A) मारिया एस्टेला रजाबेल
(B) ज़ुज़ाना कैप्यूटोवा
(C) साई इंग वेन
(D) देवीसिंह पाटिल

15. ताइवान के राष्ट्रपति कौन है?

(A) विलियम लाइ
(B) टेरी गौ
(C) साई इंग वेन
(D) को वेन-जे