अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य

1. एशिया का मरीज किसे कहा जाता है?

(A) इटली को
(B) तुर्की को
(C) चीन को
(D) फ्रांस को

2. किस देश को यूरोप का मरीज कहा जाता है?

(A) इटली को
(B) जर्मनी को
(C) तुर्की को
(D) फ्रांस को

3. बेल्जियम में भारत का राजदूत कौन है?

(A) संजय कुमार पांडा
(B) मोनिका कपिल मोहता
(C) संतोष झा
(D) विद्या देवी भंडारी

4. अमेरिकी सैन्य अकादमी से स्नातक की उपाधि पाने वाली पहली सिख महिला कौन बनीं है?
Question Asked : SSC CGL Exam 2019

(A) कुलजीत कौर
(B) अनमोल नारंग
(C) सुखविंदर कौर
(D) अनिता कौर

5. वर्तमान में श्रीलंका के नए राष्ट्रपति कौन है?
Question Asked : SSC CGL Exam 2019

(A) महिंदा राजपक्षे
(B) गोतबया राजपक्षे
(C) मैत्रीपाला सिरिसेना
(D) चंद्रिका कुमारतुंगा

6. किस देश ने मानव रहित ड्रोन हेलीकॉप्टर बनाया है?

(A) जापान
(B) भारत
(C) चीन
(D) अमेरिका

7. फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन की अध्यक्ष कौन है?

(A) हरजिंदर कौर तलवार
(B) मल्‍लिका श्रीनिवासन
(C) जाह्नबी फूकन
(D) राधा भाटिया

8. एनटीए (NTA) एप किसने लांच किया है?

(A) बाय जूस
(B) गूगल
(C) मानव संसाधन मंत्रालय
(D) अमेजन

9. किस देश ने कालापानी क्षेत्र पर अपना दावा किया है?

(A) भूटान
(B) बांग्लादेश
(C) नेपाल
(D) श्रीलंका

10. विश्व स्वास्थ्य संगठन कार्यकारी बोर्ड के नये अध्यक्ष कौन है?

(A) डॉक्टर हिरोकी नकाटनी
(B) अमित शाह
(C) डॉक्टर हर्षवर्धन
(D) स्मृति ईरानी

11. पाक बल्लेबाज़ उमर अकमल को भ्रष्टाचार के आरोप में कितने साल का प्रतिबंध लगाया गया है?

(A) 5 साल
(B) 3 साल
(C) 1 साल
(D) 4 साल

12. मानवाधिकार की सार्वभौमिक घोषणा कब की गई?

(A) वर्ष 1945
(B) वर्ष 1948
(C) वर्ष 1952
(D) वर्ष 1955

13. संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष का कार्यकाल कितना होता है?

(A) 3 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 6 वर्ष

14. विश्व व्यापार संगठन के मुख्य कार्य क्या है?

(A) ‘उरुग्वे राउंड एग्रीमेन्ट्स’ को लागू करना
(B) सदस्य देशों के बहुपक्षीय व्यापार सम्बन्धों को सुनकर बनाना तथा व्यापार नीतियों की समीक्षा करना
(C) व्यापारिक विवाद समझौता कार्यवाहियों का प्रशासन करना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

15. भारत संयुक्त राष्ट्र में कब शामिल हुआ था?

(A) 26 जून, 1945
(B) 12 जूलाई 1947
(C) 26 मई, 1945
(D) 16 जून, 1954