अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य

1. सूरीनाम में कौन सी भाषा बोली जाती है?

(A) डच
(B) सरनन टोंगो
(C) सूरीनामी हिंदी
(D) उपयुक्त सभी

2. सूरीनाम के राष्ट्रपति कौन है?

(A) डेसी बॉउटर्स
(B) टेरी गौ
(C) चंद्रिका प्रसाद संतोखी
(D) को वेन-जे

3. विश्व व्यापार संगठन के सदस्य देश 164?

(A) 160 देश
(B) 164 देश
(C) 165 देश
(D) 168 देश

4. आसियान (ASEAN) की स्थापना कब हुई?

(A) 8 अगस्त, 1966
(B) 18 अगस्त, 1967
(C) 8 अगस्त, 1967
(D) 18 अगस्त, 1976

5. सिंगापुर के प्रधानमंत्री कौन है?

(A) ली क्वान यू
(B) ली सियन लूंग
(C) अशरफ गनी
(D) गोह चोक टोंग

6. अमेरिकी नौसेना में पहली अश्वेत महिला पायलट कौन बनी है?

(A) निकी चैम्लिंग
(B) प्रिटोरिया गैरी
(C) जे. जी. मेडलाइन स्वीगल
(D) रोजमैरी मरीनर

7. यूनिसेफ (UNICEF) का मतलब क्या है?

(A) यूनाइटेड नेशन्स इंटरनेशनल चिल्ड्रेंस इमरजेंसी फंड
(B) यूनाइटेड नेशन्स चिल्ड्रेंस फंड
(C) यूनाइटेड नेशन्स इमरजेंसी फंड
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

8. भारत ने संस्कृत विद्यालय का निर्माण किस देश में किया है?

(A) कुवैत
(B) नेपाल
(C) चीन
(D) जापान

9. फ्रांस के प्रधानमंत्री कौन है 2021

(A) एडवर्ड फिलिप
(B) जुहा सिपिला
(C) जेन कैस्टेक्स
(D) अलेक्जेंडर स्टब

10. ई-कचरा का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?

(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) जापान
(D) भारत

11. वर्तमान में आइसलैंड के राष्ट्रपति कौन है?

(A) विलियम लाइ
(B) गुदुमुंदुर फ्रैंकलिन जोंसन
(C) गुडनी जॉनेसन
(D) को वेन-जे

12. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि कौन है?

(A) टी.एस. त्रिमूर्ति
(B) सैयद अकबरुद्दीन
(C) हरदीप सिँह पुरी
(D) इंद्रमणि पांडे

13. अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम के अध्यक्ष कौन है?

(A) राफेल ग्रांसी
(B) मिशेल बैचेलेट
(C) जेम्स डी. वोल्फेन्सॉन
(D) जिम ब्रिडेन्सटाइम

14. किर्गिस्तान के प्रधानमंत्री कौन है?

(A) जिरकी कटैनेन (Jyrki Katainen)
(B) जुहा सिपिला (Juha Sipila)
(C) कुबाटबेक बोरोनोव (Kubatbek Boronov)
(D) अलेक्जेंडर स्टब (Alexander Stubb)

15. 75वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा का अध्यक्ष किसे चुना गया?

(A) एंटोनियो गुटेरस
(B) टेड्रोस अधानोम गेवेरियस
(C) वोल्कान बोजकिर
(D) तिजानी मुहम्मद-बंदे