अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य

1. चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार 2020 किसे मिला?

(A) हार्वे जे आल्टर
(B) चार्ल्स एम राइस
(C) माइकल हफ्टन
(D) सभी को

2. क्वाड (QUAD) फुल फॉर्म इन हिंदी

(A) सेना सुरक्षा वार्ता
(B) चतुर्भुज सुरक्षा वार्ता
(C) चतुर्भुज सुरक्षा योजना
(D) चतुर्भुज विकास वार्ता

3. क्वाड (QUAD) में कितने देश शामिल हैं?

(A) तीन देश
(B) चार देश
(C) पांच देश
(D) सात देश

4. स्वतंत्र देशों का राष्ट्रकुल क्या है?

(A) ब्रिटिश साम्राज्य से स्वतंत्र हुए देशों का समूह
(B) विघटित सोवियत संघ से पृथक् हुए देशों का संगठन
(C) विकसित देशों का समूह
(D) तेल निर्यातक देशों का समूह

5. गुटनिरपेक्ष आंदोलन का मुख्यालय कहाँ है?

(A) कोलंबो, श्रीलंका
(B) जकार्ता, इंडोनेशिया
(C) डरबन, दक्षिण अफ्रीका
(D) कुआलालंपुर, मलयेशिया

6. गुट निरपेक्ष आंदोलन में भारत की भूमिका क्या थी?

(A) स्थापना का विचारक
(B) संस्थापक सदस्य
(C) वित्त संचालक
(D) भारत में मुख्यालय

7. गुट निरपेक्ष आंदोलन का प्रथम शिखर सम्मेलन कहां हुआ था?

(A) काहिरा (मिस्र)
(B) बेलग्रेड (युगोस्लाविया)
(C) अल्जीयर्स (अल्जीरिया)
(D) कोलंबो (श्रीलंका)

8. गुटनिरपेक्ष आंदोलन के संस्थापक कौन थे?

(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) जोसिप ब्रोज़ टिटो
(C) गमाल अब्देल नासिर
(D) उपयुक्त सभी

9. राष्ट्रमंडल का मतलब क्या है?

(A) ब्रिटिश सरकार के अधीन देशों का संगठन
(B) कभी ब्रिटिश कानून और सरकार के अधीन रहे देशों का संगठन
(C) स्वतंत्र राष्ट्रों का एक समूह
(D) तेल राष्ट्रों का एक समूह

10. पोलैंड के राष्ट्रपति कौन है?

(A) रफाल ट्राजास्कॉस्की
(B) टेरी गौ
(C) आन्द्रेज दुडा
(D) को वेन-जे

11. राष्ट्रमंडल देशों की संख्या कितनी है?

(A) 50 सदस्य देश
(B) 53 सदस्य देश
(C) 63 सदस्य देश
(D) 73 सदस्य देश

12. श्रीलंका के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे?

(A) डडले सेनानायके
(B) डी. एस. सेनानायके
(C) सिरिमावो भंडारनायके
(D) महिंदा राजपक्षे

13. गुयाना के प्रधानमंत्री कौन है?

(A) मोसेज नागा मोट्टो
(B) मार्क फिलिप्स
(C) मोहम्मद इरफान अली
(D) को वेन-जे

14. गुयाना के राष्ट्रपति कौन है?

(A) डेविड आर्थर
(B) टेरी गौ
(C) मोहम्मद इरफान अली
(D) को वेन-जे

15. ग्रीनपीस संस्था किस कार्य से संबंधित है?

(A) मत्स्य
(B) पर्यावरण
(C) अर्थव्यवस्था
(D) कृषि