अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य

1. किस फिल्म को भारत की ओर से ऑस्कर 2020 में भेजा जाएगा?

(A) छपाक
(B) गली बॉय
(C) शकुंतला देवी
(D) गुलाबो सिताबो

2. G20 शिखर सम्मेलन 2022 कहां होगा?

(A) भारत
(B) इटली
(C) जापान
(D) सऊदी अरब

3. G20 शिखर सम्मेलन 2021 कहां होगा?

(A) भारत
(B) इटली
(C) जापान
(D) सऊदी अरब

4. G20 की स्थापना कब हुई थी?

(A) 16 सितंबर, 1999
(B) 26 सितंबर, 1999
(C) 6 सितंबर, 1995
(D) 12 सितंबर, 1998

5. ‘ड्रीम्स फ्रॉम माई फादर’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(A) ओलीविया लैंग
(B) बराक ओबामा
(C) चार्ल्स डार्विन
(D) नवीन चावला

6. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का गठन कब हुआ?

(A) वर्ष 1970
(B) वर्ष 1972
(C) वर्ष 1982
(D) वर्ष 1990

7. SCO आभासी शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की?

(A) जी जिनपिंग
(B) नरेंद्र मोदी
(C) व्लादिमीर पुतिन
(D) तांग यिजुन

8. न्यूयॉर्क पुलिस की पहली महिला प्रमुख कौन बनी है?

(A) Stress/तनाव
(B) जुआनिता होम्स
(C) Weight/वजन
(D) Work/काम

9. पूर्वी कनाडा में एक प्रमुख पर्यावरणीय मुद्दा क्या है?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

(A) अम्ल अवक्षेपण (अम्ल वर्षण)
(B) भौम जल क्षीणता (रिक्तता)
(C) भूमि निम्नीकरण (अवकर्षण)
(D) मरुस्थलीकरण

10. कौन सा पंचशील का सिद्धांत नहीं था?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

(A) शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व
(B) क्षेत्रीय अखंडता के लिए पारस्परिक सम्मान
(C) नाभिकीय निवारण (परमाणु प्रतिरोध)
(D) आंतरिक मामलों में अहस्तक्षेप

11. नसीम अल बहर अभ्यास किन देशों के बीच हुआ?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

(A) संयुक्त अरब अमीरात और ओमान
(B) ईरान और भारत
(C) सऊदी अरब और ईरान
(D) ओमान और भारत

12. जर्मनी में सरकार का प्रधान कौन होता है?

(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) चांसलर
(D) अध्यक्ष

13. मिलन 2020 नौसैनिक अभ्यास किस शहर में किया गया?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

(A) पोर्ट ब्लेयर
(B) कोच्चि
(C) विशाखापट्टनम
(D) पणजी

14. पोलिनेशिया द्वीप समूह किस देश का हिस्सा है?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

(A) फिलिपींस
(B) न्यूजीलैंड
(C) अमेरिका
(D) इंडोनेशिया

15. भौतिकी का नोबेल पुरस्कार 2020 किसे मिला?

(A) रोजर पेनरोज
(B) रीनहार्ड गेंजेल
(C) एंड्रिया गेज
(D) सभी को