अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य

1. विश्व का सबसे बड़ा रेडियो टेलीस्कोप का निर्माण किस देश ने किया?

(A) ब्राजील
(B) चीन
(C) फ्रांस
(D) जापान

2. ‘टाइम टू केयर’ रिपोर्ट कौन प्रकाशित करता है?
Question Asked : UP Vidhan Parishad RO Exam 2020

(A) आरबीआई
(B) विश्व बैंक
(C) ऑक्सफॅम
(D) एशियन डेवलपमेंट बैंक

3. अमेरिका की स्पेस फोर्स का नया नाम क्या है?
4. घाना के राष्ट्रपति कौन है?

(A) हसनल बोल्किया
(B) नाना अकुफो-अद्दो
(C) नाना अकुफो-एडो
(D) यामीन अब्दुल गयूम

5. ‘कृत्रिम सूर्य’ ऊर्जा को किस देश ने संचालित किया है?

(A) रूस
(B) चीन
(C) जापान
(D) अमेरिका

6. TIE ग्लोबल समिट 2020 में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया?

(A) रतन टाटा
(B) बिल गेट्स
(C) अजीम प्रेमजी
(D) मुकेश अंबानी

7. अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस 2020 की थीम क्या है?

(A) फिर से बेहतर- अपने अधिकार
(B) आर्थिक सामाजिक और शिक्षा का अधिकार
(C) फिर से बेहतर- मानव अधिकारों के लिए खड़े हो जाओ
(D) अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना

8. WHO फाउंडेशन का पहला CEO किसे नियुक्त किया गया है?

(A) राजकमल झा
(B) प्रत्युष मिश्रा
(C) अनिल सोनी
(D) राज सोनी

9. जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक-2020 में भारत का स्थान

(A) 07वां स्थान
(B) 9वां स्थान
(C) 10वां स्थान
(D) 15वां स्थान

10. कुवैत के प्रधानमंत्री कौन है?

(A) शेख नवाव अल-अहमद अल-सबा
(B) शेख सबा अल-खालिद अल-सबाह
(C) शेख खालिद सबाह
(D) शेख सबा अल अहमद अल सबा

11. लिटिल ब्वॉय परमाणु बम का वजन कितना था?

(A) 3500 किलोग्राम
(B) 4400 किलोग्राम
(C) 5500 किलोग्राम
(D) 7000 किलोग्राम

12. हिरोशिमा पर परमाणु बम गिराने वाले पायलट का नाम बताइये?

(A) जॉन वॉन न्यूमैन
(B) थियोडोर वान कर्क
(C) लिटिल बॉय
(D) एलन ट्यूरिंग

13. हिरोशिमा पर परमाणु बम गिराने वाले aircraft का नाम बताइये?

(A) इनोला गे
(B) स्वीनी
(C) लिटिल बॉय
(D) फैट मैर्नं

14. ‘लिटिल बॉय’ (Little Boy) क्या है?

(A) हिरोशिमा पर गिराया गया विखंडनशील बम
(B) नागासाकी पर गिराया गया संलयन बम
(C) अमेरिका द्वारा परीक्षित प्रथम नाभिकीय बम
(D) उत्तरी कोरिया द्वारा परीक्षित प्रथम नाभिकीय बम

15. धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र किसे कहते हैं?

(A) यह धर्मतंत्र को अस्वीकार करता है।
(B) यह धर्म को राष्ट्र से अलग करता है।
(C) इसको अवश्य ही धार्मिक संघर्ष रोकना चाहिए और धार्मिक समन्वय बढ़ाना चाहिए।
(D) उपयुक्त सभी