अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य

1. दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट किस देश का है?

(A) जापान
(B) अमेरिका
(C) कनाडा
(D) चीन

2. ग्रीनलैंड किस देश का भाग है?
Question Asked : Bihar PSC Exam 2020

(A) डेनमार्क
(B) फिनलैंड
(C) कनाडा
(D) यू.के.

3. शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन 2020 की अध्यक्षता किसने की थी?

(A) रामनाथ कोविंद
(B) म. वेंकैया नायडू
(C) अमित शाह
(D) नरेंद्र मोदी

4. भारत और वियतनाम के बीच दिसंबर 2020 में कितने समझौते हुए थे?

(A) बारह समझौते
(B) सात समझौते
(C) दस समझौते
(D) पांच समझौते

5. S-400 एयर डिफेंस सिस्टम क्या है?
6. मुफ्त सैनिटरी पैड देने वाला पहला देश कौन बना है?

(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) स्कॉटलैंड
(C) रूस
(D) नाइजीरिया

7. वैश्विक आतंकवाद सूचकांक 2020 में भारत का स्थान क्या है?

(A) दसवां स्थान
(B) आठवां स्थान
(C) नौवा स्थान
(D) पांचवां स्थान

8. तरजीही व्यापार समझौता किस देशों के बीच हुआ?
9. अल्प विकसित देशों की रिपोर्ट कौन जारी करता है?
10. अमर्त्य सेन ने किस क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार जीता है?

(A) सूक्ष्म अर्थशास्त्र
(B) कल्याण अर्थशास्त्र
(C) आर्थिक विकास मॉडल
(D) निवेश-उत्पाद मॉडल

11. लाभ का नवप्रवर्तन सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया था?

(A) मार्शल
(B) क्लार्क
(C) शुमपीटर
(D) जॉन रॉबिन्सन

12. माल्थुसियन सिद्धांत किससे संबंधित है?

(A) गरीबी से
(B) रोजगार से
(C) रोगों से
(D) जनसंख्या से

13. ‘सुलभ कर्ज विंडो’ नाम से किस संस्था को जाना जाता है?

(A) भारतीय औद्योगिक विकास बैंक
(B) अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ
(C) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(D) भरतीय रिजर्व बैंक

14. मानव विकास सूचकांक कौन जारी करता है?

(A) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
(B) विश्व व्यापार संगठन
(C) अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष
(D) विश्व स्वास्थ्य संगठन

15. मानव विकास सूचकांक 2020 में भारत का स्थान कौन सा है?

(A) 121वां स्थान
(B) 131वां स्थान
(C) 129वां स्थान
(D) 135वां स्थान