अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य

1. अमेरिका का वित्तीय वर्ष कब से कब तक होता है?

(A) 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक
(B) 1 अक्टूबर से 30 सितंबर तक
(C) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
(D) 1 सितंबर से 31 अगस्त तक

2. विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक कौन जारी करता है?

(A) यूनाइटेड नेशंस फ्रेमवर्क कन्वेंशन
(B) डब्ल्यूपीआई
(C) रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स
(D) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम

3. मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा पत्र में कितने अनुच्छेद हैं?
Question Asked : उत्तराखंड समूह ग भर्ती 2020

(A) 11
(B) 35
(C) 30
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

4. मिस यूनिवर्स 2020 का खिताब किसने जीता?

(A) आइरिस मितेनेयर
(B) एंड्रिया मेजा
(C) पोलीना वेगा
(D) डेमी-ले नेल पीटर्स

5. विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख कौन है?

(A) डॉ ट्रेडोस
(B) मार्गरेट चैन
(C) टेड्रोस अदानोम गेब्रेयसस
(D) ओसाका

6. सिलिकॉन घाटी कहां स्थित है?

(A) बेंगलुरु
(B) टोक्यो
(C) सैन फ्रांसिस्को
(D) ओसाका

7. ग्रीस की पहली महिला राष्ट्रपति कौन है?

(A) प्रोकोपिस पावलोपोलस
(B) एकातेरिनी केल्‍लापोउलो
(C) मारिया यूथेमीउ
(D) ज़ो कोंस्टांटोपोलू

8. मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल किससे संबंधित है?

(A) ओजोन परत के क्षय को रोकना
(B) ग्लोबल वार्मिंग
(C) अम्ल वर्षा
(D) फोटोकेमिकल स्मॉग

9. आसियान में भारत के नये राजदूत कौन है?

(A) जयंत एन खोबरागड़े
(B) विवेक काटजू
(C) सुरेश के. रेड्डी
(D) रूद्रेंद्र टंडन

10. अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति कौन है?

(A) कमला हैरिस
(B) वनिता गुप्ता
(C) नीरा टंडन
(D) श्यामला गोपालन

11. अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति कौन है?

(A) जो बाइडेन
(B) डोनाल्ड ट्रंप
(C) माइक पेन्स
(D) विलियम क्लिंटन

12. बांग्लादेश कब आजाद हुआ था?

(A) 26 जनवरी, 1901
(B) 4 जनवरी, 1948
(C) 26 मार्च, 1971
(D) 26 अक्टूबर, 1955

13. इंग्लैंड कब आजाद हुआ था?

(A) 21 जुलाई, 1981
(B) 21 सितंबर, 1991
(C) 11 नवंबर, 1975
(D) कभी गुलाम नहीं था

14. इंग्लैंड के वर्तमान प्रधानमंत्री कौन है?

(A) डेविड कैमरून
(B) ऋषि सुनक
(C) बोरिस जॉनसन
(D) थेरेसा मैरी मे

15. संयुक्त राष्ट्र महासभा की पहली बैठक कब हुई?

(A) 1946 में
(B) 1956 में
(C) 1964 में
(D) 1966 में