अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य

1. स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी के हाथ में क्या है?
2. स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी कहां है?

(A) फ्रांस
(B) जापान
(C) इटली
(D) अमेरिका

3. रुपया किस देश की मुद्रा है?

(A) पाकिस्तान
(B) नेपाल
(D) भारत
(D) उपयुक्त सभी देशों की

4. युआन किस देश की मुद्रा है?

(A) जापान
(B) दक्षिण कोरिया
(C) चीन
(D) इटली

5. पाउंड किस देश की मुद्रा है?

(A) मेक्सिको
(B) दक्षिण कोरिया
(C) यूनाइटेड किंगडम
(D) इटली

6. पीसो किस देश की मुद्रा है?

(A) मेक्सिको
(B) दक्षिण कोरिया
(C) जापान
(D) इटली

7. भारत में अमेरिका के नए राजदूत कौन है?

(A) डेनियल स्मिथ
(B) अतुल कश्यप
(C) विक्रम मिश्री
(D) नवतेज सरना

8. गोल्डमैन पर्यावरण पुरस्कार 2021 के विजेता कौन है?

(A) राजेंद्र सिंह
(B) मैदा बिलाल
(C) डॉ. विदेश्वर पाठक
(D) हीरा ठाकुर

9. G-7 में कुल कितने देश है?

(A) सात देश
(B) नौ देश
(C) ग्यारह देश
(D) तेंरह देश

10. क्या भारत जी-7 का सदस्य है?
11. जी-7 शिखर सम्मेलन 2021 कहां होगा?

(A) ब्रिटेन
(B) जर्मनी
(C) जापान
(D) उपयुक्त सभी देश

12. G-7 में कौन-कौन से देश शामिल है?

(A) अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस
(B) कनाडा और जर्मनी
(C) जापान और इटली
(D) उपयुक्त सभी देश

13. बिम्सटेक में बी का अर्थ क्या है?
14. बिम्सटेक का महासचिव कौन है?

(A) नरेंद्र मोदी
(B) एम. शाहिदुल इस्लाम
(C) तेनज़िन लेक्फेल
(D) सुमित नकंदला

15. चीन में कितने बच्चे पैदा कर सकते हैं?

(A) दो बच्चे
(B) तीन बच्चे
(C) एक बच्चा
(D) असीमित