रोचक प्रश्न

रोचक प्रश्न (Interesting Questions) श्रृंखला में सामान्य ज्ञान के रोचक प्रश्नोत्तर का संग्रह दिया गया है। यह रोचक किसी भी विषय इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र, विज्ञान, कला, फिल्म, गणित आदि पर हो सकते है। प्रतियोगी परीक्षाओं, क्विज प्रोग्राम, इंटरव्यू में अक्सर इस तरह के प्रश्न पूछे जाते है। मजेदार प्रश्न में अपडेट रहकर उनका सटीक उत्तर देकर आप अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय दे सकते है।

1. ऐसा कौन सा पक्षी है जो अंडा और दूध देता है?

(A) सारस
(B) चील
(C) पपीहा
(D) प्लैटिपस

2. ऐसा कौन सा पक्षी है जिसे रात में दिखता है?

(A) बत्तख
(B) चील
(C) उल्लू
(D) फाख्ता

3. ऐसा कौन सा पक्षी है जिसके पीछे तर लगता है?

(A) कबूतर
(B) मुर्गा
(C) कौवा
(D) कोयल

4. ऐसा कौन सा पक्षी है जिसके पंख नहीं होते है?

(A) गौरेया चिड़िया
(B) कीवी
(C) गीद्ध
(D) कठफोडवा

5. सबसे बड़ा फूल कौन सा होता है?

(A) एमोर्फोफैलस टाइटेनम
(B) रफ्लेसिया
(C) काला गुलाब
(D) लि​ली

6. ऐसा कौन सा पक्षी है जो घोंसला नहीं बना सकता?

(A) नीलकंठ
(B) बुलबुल
(C) कबूतर
(D) उल्लु

7. ऐसा कौन सा पक्षी है जो उल्टा उड़ता है?

(A) कोयल
(B) हमिंग बर्ड
(C) चील
(D) पपीहा

8. ऐसा कौन सा पक्षी है जो उड़ता ही रहता है?

(A) पपीहा
(B) कॉमन स्विफ्ट
(C) अबाबील
(D) कौवा

9. ऐसा कौन सा पक्षी है जो उड़ता नहीं हैं?

(A) अबाबील
(B) पपीहा
(C) शुतुरमुर्ग
(D) राम चिरैया

10. ऐसा कौन सा पक्षी है जिसके दूध होते हैं?

(A) मोर
(B) कबूतर
(C) चमगादड़
(D) अबाबील

11. ऐसा कौन सा पक्षी है जिसका अंडा सबसे बड़ा होता है?

(A) चील
(B) पपीहा
(C) शुतुरमुर्ग
(D) राम चिरैया

12. ऐसा कौन सा पक्षी जिसके सिर पर पैर होते हैं?

(A) चील
(B) मुर्गी
(C) फाख्ता
(D) सभी पक्षियों के

13. ऐसा कौन सा पक्षी है जिसके दांत होते हैं?

(A) शुतरमुर्ग
(B) उल्लु
(C) सुलकाविस गिओरम
(D) तोता

14. ऐसा कौन सा पक्षी है जिसके कान होते हैं?

(A) चमगादड़
(B) मैना
(C) नीलकण्ठ
(D) बुलबुल

15. ऐसा कौन सा पक्षी है जो अंडा नहीं देता है?

(A) मुर्गा
(B) कौवा
(C) चमगादड़
(D) फाख्ता