रोचक प्रश्न

रोचक प्रश्न (Interesting Questions) श्रृंखला में सामान्य ज्ञान के रोचक प्रश्नोत्तर का संग्रह दिया गया है। यह रोचक किसी भी विषय इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र, विज्ञान, कला, फिल्म, गणित आदि पर हो सकते है। प्रतियोगी परीक्षाओं, क्विज प्रोग्राम, इंटरव्यू में अक्सर इस तरह के प्रश्न पूछे जाते है। मजेदार प्रश्न में अपडेट रहकर उनका सटीक उत्तर देकर आप अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय दे सकते है।

1. मोगली का असली नाम क्या है?

(A) गीत सेठी
(B) ​ब्रूस रीथरमैन
(C) नील सेठी
(D) रोहन चंद

2. दुनिया की पहली उड़ने वाली कार का निर्माण कहाँ होगा?

(A) ​तमिलनाडु
(B) ओडिशा
(C) गुजरात
(D) कर्नाटक

3. दुर्लभ सफेद जिराफ कहाँ पाये जाते है?

(A) सूडान
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) केन्या
(D) अमेरिका

4. दुनिया के दूसरे सबसे अमीर युवा कौन बने है?

(A) सचिन बंसल
(B) काइली जेनर
(C) रितेश अग्रवाल
(D) बिन्नी बंसल

5. धन लक्ष्मी बैंक के नए MD और CEO कौन है?

(A) रजनीश कुमार
(B) सुनील गुरबक्षानी
(C) विजय मित्तल
(D) टी॰ लता

6. किस देश में रविवार की छुट्टी नहीं होती?

(A) बहरीन
(B) यमन
(C) संयुक्त अरब अमीरात
(D) उपयुक्त सभी देशों में

7. ऐसा कौन सा पक्षी है जो दूध देता है?

(A) कौवा
(B) कोयल
(C) बत्ख
(D) प्लैटिपस

8. ऐसा कौन सा पक्षी है जो दूध और अंडा दोनों देता है?

(A) प्लैटिपस
(B) कठफोडवा
(C) बया
(D) मुर्गा

9. ऐसा कौन सा पक्षी है जो घोंसला नहीं बनाता?

(A) तीतर
(B) तोता
(C) कोयल
(D) कबूतर

10. ऐसा कौन सा पक्षी है जो कंकर पत्थर खा लेता है?

(A) बाज
(B) राम चिरैया
(C) चील
(D) शुतुरमुर्ग

11. ऐसा कौन सा पक्षी है जो उल्टा लटकता है?

(A) चमगादड़
(B) सारस
(C) हरियल पक्षी
(D) पपीहा

12. ऐसा कौन सा पक्षी है जो उड़ता उड़ता पानी पीता है?

(A) तोता
(B) मोर
(C) कबूतर
(D) हरियल पक्षी

13. ऐसा कौन सा पक्षी है जो अंडे नहीं देता बच्चे देता है?

(A) राम चिरैया
(B) चील
(C) चमगादड़
(D) नीलकंठ

14. विश्व की सबसे ज्यादा उम्र की महिला कौन है?

(A) चियो मियाको
(B) केन तनाका
(C) ली चिंग यूएन
(D) जिरोमोन किमुरा

15. विश्व का सबसे अधिक उम्र वाला व्यक्ति कौन है?

(A) चियो मियाको
(B) ली चिंग यूएन
(C) जिरोमोन किमुरा
(D) केन तनाका