रोचक प्रश्न

रोचक प्रश्न (Interesting Questions) श्रृंखला में सामान्य ज्ञान के रोचक प्रश्नोत्तर का संग्रह दिया गया है। यह रोचक किसी भी विषय इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र, विज्ञान, कला, फिल्म, गणित आदि पर हो सकते है। प्रतियोगी परीक्षाओं, क्विज प्रोग्राम, इंटरव्यू में अक्सर इस तरह के प्रश्न पूछे जाते है। मजेदार प्रश्न में अपडेट रहकर उनका सटीक उत्तर देकर आप अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय दे सकते है।

1. दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला कौन है?

(A) केन तनाका
(B) एम्मा मोरानो
(C) अलमिहान सीयती
(D) मिसाओ ओकावा

2. भारत का सबसे छोटा द्वीप कौन सा है?

(A) अगाती
(B) एंड्रोट
(C) बित्रा
(D) चेतलात

3. विश्व का सबसे छोटा द्वीप कौन सा है?

(A) बिशप रॉक
(B) मेडागास्कर द्वीप
(C) जस्ट वन रूम इनफ
(D) बोर्नियो द्वीप

4. दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म किस राज्य में बनाया जा रहा है?

(A) उत्तराखंड
(B) कर्नाटक
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) बिहार

5. ज्योतिरादित्य सिंधिया की बेटी का नाम क्या है?

(A) समाइरा
(B) अनन्‍या राजे
(C) प्रियदर्शनी
(D) ज्योति

6. ज्योतिरादित्य सिंधिया की संपत्ति कितनी है?

(A) 30 करोड़ रुपये
(B) 40 करोड़ रुपए
(C) 300 करोड़ रुपये
(D) 500 करोड़ रुपये

7. अजीम प्रेमजी की कुल संपत्ति कितनी है?

(A) 550 करोड़ डॉलर
(B) 620 करोड़ डॉलर
(C) 755 करोड़ डॉलर
(D) 890 करोड़ डॉलर

8. रिकॉर्डर कौन सी सब्जी होती है?

(A) कद्दू
(B) मूली
(C) गाजर
(D) बेगन

9. ऐसी कौन सी मछली है जो अंडे देने के लिए समुद्र से नदी में आती है?

(A) ​ईल मछली
(B) कैटफिश
(C) लैंप्री मछली
(D) जेलीफिश

10. ऐसी कौन सी मछली है जो कभी मरती नहीं?

(A) ​ईल मछली
(B) कैटफिश
(C) जेलीफिश
(D) व्हेल मछली

11. दुनिया की पहली महिला एयर होस्टेस कौन थी?

(A) ​नीरजा भनोट
(B) सैली राइड
(C) एलेन चर्च
(D) एलिसा लेओनिडा जमफिरेसको

12. सुंदर पिचाई की एक दिन की सैलरी कितनी है 2020

(A) 9 करोड़ रुपये
(B) 6 करोड़ रुपए
(C) 4 करोड़ रुपये
(D) 1 करोड़ रुपए

13. बरगद के पेड़ की आयु कितनी होती है?

(A) 500 साल
(B) 500 साल से 1000 साल
(C) 5000 साल
(D) अनिश्चित

14. किसानों का मित्र किसे कहा जाता है?

(A) चींटी
(B) केंचुआ
(C) मधुमक्खी
(D) तितली

15. सबसे ऊंचा पक्षी कौन सा होता है?

(A) मोर
(B) पेंग्विन
(C) शुतुरमुर्ग
(D) ईमु