रोचक प्रश्न

रोचक प्रश्न (Interesting Questions) श्रृंखला में सामान्य ज्ञान के रोचक प्रश्नोत्तर का संग्रह दिया गया है। यह रोचक किसी भी विषय इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र, विज्ञान, कला, फिल्म, गणित आदि पर हो सकते है। प्रतियोगी परीक्षाओं, क्विज प्रोग्राम, इंटरव्यू में अक्सर इस तरह के प्रश्न पूछे जाते है। मजेदार प्रश्न में अपडेट रहकर उनका सटीक उत्तर देकर आप अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय दे सकते है।

1. दुनिया का सबसे ऊंचा झूला कौन सा है?

(A) रोलर कोस्टर
(B) अम्यूजमेंट पार्क
(C) यांगयांग
(D) ग्रीफॉन रोलर कोस्टर

2. दुनिया का सबसे बड़ा उड़ने वाला पक्षी कौन सा है?

(A) वांड़रिंग अल्बाट्रॉस
(B) एसेरोड़ॉन जुबैटस
(C) एंडियन कोंडोर
(D) चमगादड़

3. भारत का सबसे बड़ा मंदिर कौन सा है?

(A) राममंदिर
(B) प्रेम मंदिर
(C) श्रीरंगनाथ मंदिर
(D) अक्षरधाम मंदिर

4. विश्व का सबसे बड़ा मंदिर कहां पर स्थित है?

(A) नेपाल
(B) भारत
(C) कंबोडिया
(D) थाइलैंड

5. कौआ किस देश का राष्ट्रीय पक्षी है?

(A) श्रीलंका
(B) बांग्लादेश
(C) भूटान
(D) जापान

6. भारत का पहला केबल रेल ब्रिज कहाँ बनाया जा रहा है?

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) केरल
(C) जम्मू कश्मीर
(D) उत्तराखंड

7. दुनिया की सबसे गर्म जगह कौन सी है?

(A) अल अजीजिया
(B) डानाकिल डिप्रेशन
(C) डेथ वैली
(D) सहारा रेगिस्तान

8. ऐसी कौन सी मछली है जिसके होठ और दांत मनुष्यों की तरह है?

(A) फ्लाइंग फिश
(B) कैट फिश
(C) टाइगर फिश
(D) जेली फिश

9. किस देश के ज्वालामुखी का लावा नीला रंग का है?

(A) अर्जेंटीना
(B) इटली
(C) इंडोनेशिया
(D) मैक्सिको

10. तितली के कितने पैर होते हैं?

(A) 4 पैर
(B) 6 पैर
(C) 8 पैर
(D) 10 पैर

11. भारत की सबसे बड़ी ​तितली कहां पाई जाती है?

(A) केरल
(B) उत्तराखंड
(C) अरूणाचल प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश

12. दुनिया का पहला गोल्फ प्लेट होटल कहाँ है?

(A) कुवैत
(B) वियतनाम
(C) चीन
(D) जापान

13. भारतीय रेलवे में कितने कर्मचारी काम करते हैं?

(A) 12,10,553 कर्मचारी
(B) 12,18,355 कर्मचारी
(C) 13,00,000 कर्मचारी
(D) 15,50,555 कर्मचारी

14. भारत की सबसे लंबी मालगाड़ी कब और कौन सी चली?

(A) केन तनाका
(B) सुपर एनाकोंडा
(C) एम्मा मोरानो
(D) मिसाओ ओकावा

15. विश्व की सबसे ज्यादा उम्र की जीवित महिला कौन है?

(A) केन तनाका
(B) अलमिहान सीयती
(C) एम्मा मोरानो
(D) मिसाओ ओकावा