रोचक प्रश्न

रोचक प्रश्न (Interesting Questions) श्रृंखला में सामान्य ज्ञान के रोचक प्रश्नोत्तर का संग्रह दिया गया है। यह रोचक किसी भी विषय इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र, विज्ञान, कला, फिल्म, गणित आदि पर हो सकते है। प्रतियोगी परीक्षाओं, क्विज प्रोग्राम, इंटरव्यू में अक्सर इस तरह के प्रश्न पूछे जाते है। मजेदार प्रश्न में अपडेट रहकर उनका सटीक उत्तर देकर आप अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय दे सकते है।

1. फेसबुक का जनक कौन है?

(A) डस्टिन मॉस्कोविट्ज़
(B) मार्क जुकरबर्ग
(C) क्रिस ह्यूज़ेज
(D) एडुआर्दो सॅवेरिन

2. फेसबुक का सबसे मशहूर खेल कौनसा है?

(A) द हिडन टुर्थ
(B) कैंडी क्रश
(C) लिंडा ब्राउन
(D) एंबर हर्ट

3. ताजमहल को बनाने में कितने मजदूर लगे?

(A) 20000 मज़दूर
(B) 22000 मज़दूर
(C) 25000 मज़दूर
(D) 30000 मज़दूर

4. ताजमहल को बनाने में कितना समय लगा था?

(A) 20 साल
(B) 22 साल
(C) 25 साल
(D) 32 साल

5. संसद भवन किसने बनवाया था?

(A) वायसराय लार्ड इरविन
(B) एडविन लटियन्स
(C) हर्बर्ट बेकर
(D) ड्यूक आफ कनाट

6. संसद भवन में कितने खम्बे है?

(A) 100 खम्बे
(B) 114 खम्बे
(C) 115 खम्बे
(D) 200 खम्बे

7. संसद भवन में कितने कमरे है?

(A) 100 कमरें
(B) 150 कमरें
(C) 250 कमरें
(D) रिकॉर्ड मौजूद नहीं

8. क्षोभमंडल की औसत ऊंचाई कितनी है?

(A) 10 से 12 किलोमीटर
(B) 10 से 15 किलोमीटर
(C) 10 से 20 किलोमीटर
(D) ज्ञात नहीं की जा सकती

9. पारसनाथ की ऊंचाई कितनी है?

(A) 1,350 मीटर
(B) 1,370 मीटर
(C) 1,470 मीटर
(D) ज्ञात नहीं की गयी

10. पृथ्वी से सूर्य की ऊंचाई कितनी है?

(A) 14,00,00,000 किलोमीटर
(B) 14,50,00,000 किलोमीटर
(C) 14,96,00,000 किलोमीटर
(D) ज्ञात नहीं की जा सकती

11. चीन की दीवार की ऊंचाई कितनी है?

(A) 25 फ़ीट
(B) 30 फ़ीट
(C) 35 फ़ीट
(D) ज्ञात नहीं की गयी

12. कैलाश पर्वत की ऊंचाई कितनी है?

(A) 6,628 मीटर
(B) 6,638 मीटर
(C) 6,658 मीटर
(D) ज्ञात नहीं की गयी

13. कुश्ती में गद्दे की ऊंचाई कितनी होती है?

(A) 1 मीटर
(B) 1.10 मीटर
(C) 1.50 मीटर
(D) 2 मीटर

14. क़ुतुब मीनार की ऊंचाई कितनी है?

(A) 70 मीटर
(B) 73 मीटर
(C) 75 मीटर
(D) 78 मीटर

15. हिमालय पर्वत की ऊंचाई कितनी है?

(A) 8,800 मीटर
(B) 8,858 मीटर
(C) 8,848 मीटर
(D) ज्ञात नहीं की गयी