रोचक प्रश्न

रोचक प्रश्न (Interesting Questions) श्रृंखला में सामान्य ज्ञान के रोचक प्रश्नोत्तर का संग्रह दिया गया है। यह रोचक किसी भी विषय इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र, विज्ञान, कला, फिल्म, गणित आदि पर हो सकते है। प्रतियोगी परीक्षाओं, क्विज प्रोग्राम, इंटरव्यू में अक्सर इस तरह के प्रश्न पूछे जाते है। मजेदार प्रश्न में अपडेट रहकर उनका सटीक उत्तर देकर आप अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय दे सकते है।

1. मनुष्य के हृदय का वजन कितना होता है?

(A) 250 ग्राम
(B) 300 ग्राम
(C) 350 ग्राम
(D) 250 से 350 ग्राम

2. मनुष्य के दिल का वजन कितना होता है?

(A) 250 ग्राम
(B) 300 ग्राम
(C) 350 ग्राम
(D) 250 से 350 ग्राम

3. हमारा दिल एक दिन में कितनी बार धड़कता है?

(A) 102680 बार
(B) 103680 बार
(C) 104680 बार
(D) 108880 बार

4. मनुष्य का हृदय 24 घंटे में कितनी बार धड़कता है?

(A) 102680 बार
(B) 103680 बार
(C) 104680 बार
(D) 108880 बार

5. भारत का पहला आधार कार्ड किस व्यक्ति का बना था?

(A) सोनिया गांधी
(B) रंजना सोनावने
(C) मनमोहन सिंह
(D) प्रतिभा पाटिल

6. भारत का सबसे युवा मुख्यमंत्री कौन है?

(A) अरविंद केजरीवाल
(B) अमरिंदर सिंह
(C) चंद्रबाबू नायडू
(D) पेमा खांडु

7. भारत का सबसे अमीर मुख्यमंत्री कौन है?

(A) अरविंद केजरीवाल
(B) अमरिंदर सिंह
(C) चंद्रबाबू नायडू
(D) पेमा खांडु

8. भारत का सबसे गरीब मुख्यमंत्री कौन है?

(A) अरविंद केजरीवाल
(B) माणिक सरकार
(C) ममता बैनर्जी
(D) महबूबा मुफ्ती

9. भारत की सबसे बड़ी जेल कौनसी है?

(A) तिहाड़ जेल
(B) नैनीजेल
(C) मैसूरजेल
(D) येरवाड़ा केंद्रीय जेल

10. कैप्सूल का कवर किसका बना होता है?

(A) प्रोटीन का
(B) सैल्युलोज का
(C) अंडे के छिलके का
(D) स्टार्च का

11. अंडे का बाहरी खोल किसका बना होता है?

(A) फॉस्फोरिक एसिड
(B) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(C) कैल्शियम कार्बोनेट
(D) सोडियम क्लोराइड

12. अंडे का खोल किसका बना होता है?

(A) कैल्शियम कार्बोनेट
(B) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(C) फॉस्फोरिक एसिड
(D) सोडियम क्लोराइड

13. भोपाल की सबसे बड़ी मस्जिद कौन सी है?

(A) जामा मस्जिद दिल्ली
(B) ताजुल मसाजिद
(C) मक्का मस्जिद
(D) ढाई सीढ़ी वाली मस्जिद

14. भारत की सबसे बड़ी मस्जिद कौन सी है?

(A) जामा मस्जिद दिल्ली
(B) ताजुल मसाजिद
(C) मक्का मस्जिद
(D) ढाई सीढ़ी वाली मस्जिद

15. फेसबुक के संस्थापक कौन है?

(A) डस्टिन मॉस्कोविट्ज़
(B) मार्क जुकरबर्ग
(C) क्रिस ह्यूज़ेज
(D) एडुआर्दो सॅवेरिन