रोचक प्रश्न

रोचक प्रश्न (Interesting Questions) श्रृंखला में सामान्य ज्ञान के रोचक प्रश्नोत्तर का संग्रह दिया गया है। यह रोचक किसी भी विषय इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र, विज्ञान, कला, फिल्म, गणित आदि पर हो सकते है। प्रतियोगी परीक्षाओं, क्विज प्रोग्राम, इंटरव्यू में अक्सर इस तरह के प्रश्न पूछे जाते है। मजेदार प्रश्न में अपडेट रहकर उनका सटीक उत्तर देकर आप अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय दे सकते है।

1. थर्ड अंपायर ने पहली बार किसे आउट दिया था?

(A) क्रिस गेल
(B) सचिन तेंदुलकर
(C) चार्ल्‍स बैनेरमैन
(D) वीवीएस लक्ष्‍मण

2. भारत की खुफिया एजेंसी का नाम क्या है?

(A) IB – इंटेलिजेंस ब्यूरो
(B) CBI – केंद्रीय जांच ब्यूरो
(C) RAW- अनुसंधान और विश्लेषण विंग
(D) CID – खुफिया पुलिस विभाग

3. विश्व की सबसे बड़ी खुफिया एजेंसी कौनसी है?

(A) RAW, भारत
(B) MOSSAD, इजराइल
(C) MSS, चीन
(D) CIA, अमेरिका

4. कौन सी चीज लड़की को साल में केवल एक बार ही खरीदनी पड़ती है?
Question Asked : IAS Interview Questions

(A) शादी का लंहगा
(B) लेन्स
(C) राखी
(D) बालों की डॉई

5. गाय दूध देती है मुर्गी अंडा देती है बताओ ऐसा कौन है जो दोनों देता है?
Question Asked : IAS Interview Questions

(A) प्लैटीपस
(B) मेंढक
(C) केचुआ
(D) जुगनू कीट

6. कौन सा जानवर अंडा और दूध दोनों देता है?
Question Asked : IAS Interview Questions

(A) प्लैटीपस
(B) मेंढक
(C) केचुआ
(D) जुगनू कीट

7. वह कौन सा जीव है जो न ही भोजन और न ही पानी पीता है?
Question Asked : IAS Interview Questions

(A) मैलपीगो
(B) मेंढक
(C) केचुआ
(D) जुगनू कीट

8. ऐसा कौन सा जानवर है जो कभी पानी नहीं पीता है?

(A) ऊँट
(B) चमगादड़
(C) कंगारू
(D) कंगारू रैट

9. ऐसा कौन सा जानवर है जो बच्चा पैदा करते ही मर जाता है?
Question Asked : IAS Interview Question

(A) साधारण मेफ्लाई
(B) सैल्मन मछली
(C) ऑक्टोपस (एक अष्टभुज समुद्रीय जीव)
(D) समुद्रफेनी (स्क्विड)

10. टेलीविजन पर सबसे लंबे समय तक चलने वाला हिंदी धारावाहिक कौनसा है?

(A) बालिका वधू
(B) उतरन
(C) रामायण
(D) हम लोग

11. 1000 एपिसोड पार करने वाला पहला हिंदी सीरियल कौन सा है?

(A) बालिका वधू
(B) उतरन
(C) रामायण
(D) हम लोग

12. पश्मीना ऊन कौन से प्राणी से प्राप्त होती है?

(A) खरगोश से
(B) बकरी से
(C) भेड़ों से
(D) याक से

13. खरगोश कितने दिन में बच्चे देते हैं?

(A) 15 दिन
(B) 20 दिन
(C) 30 दिन
(D) 35 दिन

14. खरगोश की उम्र कितनी होती है?

(A) 2 से 4 वर्ष
(B) 4 से 5 वर्ष
(C) 6 से 8 वर्ष
(D) 10 से 12 वर्ष

15. हाथी का दिल एक मिनट में कितनी बार धड़कता है?

(A) 25 बार
(B) 27 बार
(C) 30 बार
(D) 35 बार