रोचक प्रश्न

रोचक प्रश्न (Interesting Questions) श्रृंखला में सामान्य ज्ञान के रोचक प्रश्नोत्तर का संग्रह दिया गया है। यह रोचक किसी भी विषय इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र, विज्ञान, कला, फिल्म, गणित आदि पर हो सकते है। प्रतियोगी परीक्षाओं, क्विज प्रोग्राम, इंटरव्यू में अक्सर इस तरह के प्रश्न पूछे जाते है। मजेदार प्रश्न में अपडेट रहकर उनका सटीक उत्तर देकर आप अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय दे सकते है।

1. केएफसी के मालिक का नाम क्या है?

(A) रे क्रॉक
(B) हारलैंड सैंडर्स
(C) जैकी लो
(D) स्टीव ईस्टरब्रुक

2. मैकडॉनल्ड्स के मालिक का नाम क्या है?

(A) रे क्रॉक
(B) मॉरिस डोनाल्ड
(C) स्टीव ईस्टरब्रुक
(D) रिचर्ड डोनाल्ड

3. स्त्री का कौन सा भाग खाया जाता है?

(A) पैर
(B) नाखून
(C) फ़िंगर
(D) हाथ

4. विश्व की पहली लंबी दूरी की विद्युत बस लाइन कहां शुरू हुई?

(A) पेरिस
(B) बर्लिन
(C) स्टॉकहोम
(D) ओस्लो

5. भारत में सबसे अधिक वेतन मिलने वाला शहर कौन सा है?

(A) गांधीनगर
(B) चंडीगढ़
(C) बेंगलुरु
(D) हैदराबाद

6. सॉफ्ट ड्रिंक्स पर किस देश ने शुगर टैक्स लगाया है?

(A) ब्रिटेन
(B) फ्रांस
(C) जर्मनी
(D) रूस

7. दुनिया के अमीर देशों में भारत का स्थान कौन सा है?

(A) 5वां स्थान
(B) 6वां स्थान
(C) 7वां स्थान
(D) 8वां स्थान

8. मुर्गी के घर को क्या कहते हैं?

(A) मुर्गी घर
(B) मुर्गी का पिंजरा
(C) मुर्गी का दरबा
(D) इनमें से कोई नहीं

9. मुर्गी एक दिन में कितने अंडे देती है?

(A) 1 अंडा
(B) 2 अंडे
(C) 3 अंडे
(D) निर्धारित नहीं

10. मुर्गी कितने दिन में अंडे देती है?

(A) हर दिन
(B) 2 दिन
(C) 3 दिन
(D) निर्धारित नहीं

11. न्यूयॉर्क पुलिस में शामिल पहली पगड़ीधारी महिला कौन है?

(A) गुरसोच कौर
(B) विमला बाथम
(C) रेखा शर्मा
(D) जयंती पटनायक

12. विश्व की प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए बच्चे को जन्म देने वाली प्रथम महिला कौन है?

(A) जेसिंका अर्नर्ड
(B) बेनजीर भुट्टो
(C) खालिदा जिया
(D) जूली ऐने जेंटर

13. 12 साल में एक बार खिलने वाला फूल कौनसा है?

(A) साइप्रिपेडियम कैलकेलस
(B) डेंड्रोफिलैक्स लिंडेनी
(C) एमोर्फोफैलस टाइटेनम
(D) नील कुरिंजी

14. चित्रकला शैली बणी-ठणी किससे संबंधित है?
Question Asked : Civil Services (Preliminary) Examination, 2018

(A) बूँदी शैली
(B) जयपुर शैली
(C) काँगड़ा शैली
(D) किशनगढ़ शैली

15. ‘काटो जलाओ कृषि’ का मतलब क्या है?
Question Asked : Police Exam

(A) गन्ने की फसल उगाने का तरीका
(B) वननाशन की प्रक्रिया
(C) सिंचाई रहित कृषि
(D) झूम खेती