रोचक प्रश्न

रोचक प्रश्न (Interesting Questions) श्रृंखला में सामान्य ज्ञान के रोचक प्रश्नोत्तर का संग्रह दिया गया है। यह रोचक किसी भी विषय इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र, विज्ञान, कला, फिल्म, गणित आदि पर हो सकते है। प्रतियोगी परीक्षाओं, क्विज प्रोग्राम, इंटरव्यू में अक्सर इस तरह के प्रश्न पूछे जाते है। मजेदार प्रश्न में अपडेट रहकर उनका सटीक उत्तर देकर आप अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय दे सकते है।

1. दुनिया का सबसे अमीर आदमी का नाम क्या है?

(A) बिल गेट्स
(B) वारेन बफेट
(C) जेफ बेजोस
(D) मार्क जकरबर्ग

2. शतरंज खेल की शुरुआत किस देश से हुई?

(A) भारत
(B) नेपाल
(C) अमेरिका
(D) इंग्लैंड

3. सांप सीढ़ी खेल की शुरुआत कहां से हुई थी?

(A) भारत
(B) इंग्लैंड
(C) अमेरिका
(D) जापान

4. सबसे ज्यादा विटामिन सी किसमें पाया जाता है?

(A) आंवला
(B) नीबूं
(C) अमरूद
(D) संतरा

5. भारत के सबसे अमीर आदमी कौन है?

(A) क्लोनजी मिस्त्री
(B) अजीम प्रेमजी
(C) मुकेश अंबानी
(D) बालकृष्ण

6. विश्व की सबसे महंगी मुद्रा कौनसी है?

(A) बहरीन दिनार Bahraini Dinar
(B) कुवैती दिनार Kuwaiti Dinar
(C) ईरानी रियाल Iranian Rial
(D) गिनी फ्रैंक Guinean Franc

7. हाथी का वजन कितना होता है?

(A) 2,500 से 4,000 किलोग्राम
(B) 2,700 से 6,000 किलोग्राम
(C) 5,000 से 8,000 किलोग्राम
(D) 8,000 से 10,000 किलोग्राम

8. हाथी के कितने दांत होते है?

(A) 25 दांत
(B) 26 दांत
(C) 35 दांत
(D) 36 दांत

9. दुनिया की सबसे महंगी पेंटिंग कौनसी है?

(A) lacquer-on-wood
(B) Les Villageoi
(C) Salvator Mundi
(D) Juin-Octobre 1985

10. आईसीआईसीआई बैंक का मालिक कौन है?

(A) वेणुगोपाल धूत
(B) चंदा कोचर
(C) संदीप बख्शी
(D) एन.एस. कानन

11. अमेरिका पर कितना कर्ज है?

(A) 537,458,000,000 डॉलर
(B) 18,624,000,000,000 डॉलर
(C) 7,852,460,000,000 डॉलर
(D) 3,516,200,000,000

12. पाकिस्तान पर कितना कर्ज है?

(A) 70 अरब डॉलर
(B) 79 अरब डॉलर
(C) 80 अरब डॉलर
(D) 89 अरब डॉलर

13. भारत पर विश्व बैंक का कितना कर्ज है?

(A) 100 अरब डॉलर
(B) 103 अरब डॉलर
(C) 110 अरब डॉलर
(D) 150 अरब डॉलर

14. पिज़्ज़ा (Pizza) किस भाषा का शब्द है?

(A) रशियन
(B) फ्रेंच
(C) ईरानी
(D) इतालवी

15. KFC संस्थापक कौन है?

(A) रे क्रॉक
(B) हारलैंड सैंडर्स
(C) जैकी लो
(D) हारलैंड सैंडर्स