रोचक प्रश्न

रोचक प्रश्न (Interesting Questions) श्रृंखला में सामान्य ज्ञान के रोचक प्रश्नोत्तर का संग्रह दिया गया है। यह रोचक किसी भी विषय इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र, विज्ञान, कला, फिल्म, गणित आदि पर हो सकते है। प्रतियोगी परीक्षाओं, क्विज प्रोग्राम, इंटरव्यू में अक्सर इस तरह के प्रश्न पूछे जाते है। मजेदार प्रश्न में अपडेट रहकर उनका सटीक उत्तर देकर आप अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय दे सकते है।

1. भारत में पहला समाचार पत्र किसने शुरू किया था?

(A) दादाभाई नौरोजी
(B) सर सैयद अहमद ख़ाँ
(C) जेम्स ऑगस्टस हिकी
(D) रविन्द्र नाथ टैगोर

2. कौन सा जानवर पैदा होते ही अपनी माँ को खा जाता हैं?

(A) सांप
(B) केचुआ
(C) बिच्छू
(D) दीमक

3. मिथुन चक्रवर्ती की संपत्ति कितनी है?

(A) 240 करोड़ रुपए
(B) 250 करोड़ रुपए
(C) 258 करोड़ रुपए
(D) 285 करोड़ रुपए

4. शिवराज सिंह चौहान की संपत्ति कितनी है?

(A) 5.27 करोड़ रुपए
(B) 6.27 करोड़ रुपए
(C) 6.72 करोड़ रुपए
(D) 7.27 करोड़ रुपए

5. संजय दत्त की संपत्ति कितनी है?

(A) 100 करोड़
(B) 200 करोड़
(C) 300 करोड़
(D) 400 करोड़

6. सनी देओल की संपत्ति कितनी है?

(A) 400 करोड़
(B) 450 करोड़
(C) 500 करोड़
(D) 800 करोड़

7. रतन टाटा का जन्म कब हुआ था?

(A) 29 नवंबर 1993
(B) 4 जुलाई 1966
(C) 28 दिसंबर 1937
(D) 28 दिसंबर 1967

8. नरेंद्र मोदी की कुल संपत्ति कितनी है?

(A) 1.50 करोड़
(B) 2.00 करोड़
(C) 2.28 करोड़
(D) 3.58 करोड़

9. रतन टाटा की कुल संपत्ति कितनी है?

(A) 55,000 करोड़ रुपये से ज्यादा
(B) 77,000 करोड़ रुपये से ज्यादा
(C) 88,000 करोड़ रुपये से ज्यादा
(D) 100,000 करोड़ रुपये से ज्यादा

10. सचिन तेंदुलकर की संपत्ति कितनी है?

(A) 500 करोड़ से ज्‍यादा
(B) 784 करोड़ से ज्‍यादा
(C) 885 करोड़ से ज्‍यादा
(D) 1000 करोड़ से ज्‍यादा

11. बिल गेट्स की संपत्ति कितनी है?

(A) 50 बिलियन डॉलर
(B) 80 बिलियन डॉलर
(C) 90 बिलियन डॉलर
(D) 100 बिलियन डॉलर

12. भारत की सबसे ऊंची मूर्ति कहाँ पर है?

(A) गुजरात
(B) मध्य प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) केरल

13. मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति कितनी है?

(A) 57 अरब डॉलर
(B) 67.1 अरब डॉलर
(C) 77.20 अरब डॉलर
(D) 100 अरब डॉलर

14. दुनिया का सबसे बड़ा सांप कौन सा है?

(A) अजगर
(B) एनाकोंडा
(C) बोआ कंस्ट्रिकटर
(D) अफ्रीकी रॉक पायथन

15. दुनिया में सबसे ज्यादा वृद्ध व्यक्ति किस देश में है?

(A) भारत
(B) नेपाल
(C) जापान
(D) थाईलैंड