रोचक प्रश्न

रोचक प्रश्न (Interesting Questions) श्रृंखला में सामान्य ज्ञान के रोचक प्रश्नोत्तर का संग्रह दिया गया है। यह रोचक किसी भी विषय इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र, विज्ञान, कला, फिल्म, गणित आदि पर हो सकते है। प्रतियोगी परीक्षाओं, क्विज प्रोग्राम, इंटरव्यू में अक्सर इस तरह के प्रश्न पूछे जाते है। मजेदार प्रश्न में अपडेट रहकर उनका सटीक उत्तर देकर आप अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय दे सकते है।

1. गरीबों का फल किसे कहा जाता है?

(A) आम
(B) बेर
(C) केला
(D) अमरूद

2. गरीबों की गाय के नाम से किसे जाना जाता है?

(A) गाय
(B) बकरी
(C) ऊंट
(D) भेड़

3. विश्व का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है?

(A) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई)
(B) इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना (आईसीबीसी)
(C) चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक (सीसीबी)
(D) एग्रीकल्चरल बैंक ऑफ चाइना (एसीबी)

4. भारत का दूसरा सबसे बड़ा बैंक कौन सा है?

(A) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(B) बैंक ऑफ बड़ौदा
(C) पंजाब नेशनल बैंक
(D) कैनरा बैंक

5. भारत का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है?

(A) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
(B) बैंक ऑफ बड़ोदा
(C) पंजाब नेशनल बैंक
(D) कैनरा बैंक

6. प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है?

(A) आईसीआईसीआई बैंक
(B) एचडीएफसी बैंक
(C) एक्सिस बैंक
(D) कोटक महिंद्रा बैंक

7. विश्व सुंदरी कैसे बनती है?

(A) मॉडलिंग
(B) फोटोजेनिक चेहरा
(C) अच्छी हाइट, फिटनेस, फिगर
(D) हर क्षेत्र की पर्याप्त जानकारी
(E) उपयुक्त सभी का होना जरूरी

8. गूगल की स्थापना कब हुई थी?

(A) 4 अगस्त 1998
(B) 4 सितंबर 1998
(C) 4 अक्टूबर 1989
(D) 4 सितंबर 1989

9. सबसे ज्यादा हीरा किस देश में होता है?

(A) दक्षिण अफ्रीका
(B) दक्षिण अमेरिका
(C) बोत्सवाना
(D) चीन

10. कौन सी नदी में हीरे पाए जाते हैं?

(A) गंगा नदी
(B) सरस्वती नदी
(C) कृष्णानदी
(D) यमुना नदी

11. भारत में हीरे की खान कहां पर है?

(A) केरल
(B) गुजरात
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश

12. अजय देवगन की संपत्ति कितनी है?

(A) 22 मिलियन डॉलर
(B) 32 मिलियन डॉलर
(C) 38 मिलियन डॉलर
(D) 40 मिलियन डॉलर

13. नोट छापने का कागज कहां से आता है?

(A) महाराष्ट्र स्थित करंसी नोट प्रेस
(B) मध्य प्रदेश स्थित होशंगाबाद पेपर मिल
(C) आयातित कागज
(D) उपयुक्त सभी से

14. शाहरुख खान की कुल संपत्ति कितनी है?

(A) 250 करोड़
(B) 279 करोड़
(C) 300 करोड़
(D) 379 करोड़

15. मानव शरीर का सबसे व्यस्त अंग कौन सा है?

(A) मस्तिष्क
(B) ह्रदय
(C) आँख
(D) हाथ-पैर