रोचक प्रश्न

रोचक प्रश्न (Interesting Questions) श्रृंखला में सामान्य ज्ञान के रोचक प्रश्नोत्तर का संग्रह दिया गया है। यह रोचक किसी भी विषय इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र, विज्ञान, कला, फिल्म, गणित आदि पर हो सकते है। प्रतियोगी परीक्षाओं, क्विज प्रोग्राम, इंटरव्यू में अक्सर इस तरह के प्रश्न पूछे जाते है। मजेदार प्रश्न में अपडेट रहकर उनका सटीक उत्तर देकर आप अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय दे सकते है।

1. कुत्ते के घर को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

(A) Stable
(B) Burrow
(C) Kennel
(D) House

2. कुत्ते के घर को क्या कहते हैं?

(A) श्वानालय
(B) गुहा
(C) कुत्ताघर
(D) मांद

3. घोड़े के बच्चे को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) कब
(B) ब्याना
(C) बछेड़ा
(D) मेमना

4. घोड़े के बच्चे को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?

(A) Mare
(B) Stallion
(C) Foal
(D) Colt

5. घोड़े (Horse) के घर को क्या कहते हैं?

(A) अस्तबल
(B) घुड़साल
(C) अश्वशाला
(D) घोड़ा घर

6. सबसे ज्यादा अंडे देने वाली मुर्गी का नाम क्या है?

(A) कार्निस और सुसेक्स
(B) व्हाइट लेगहार्न और मिनोर्का
(C) रोड आईलैण्ड और रेड आस्टोलार्म
(D) कोचीन और न्यू हैम्पशायर

7. भेड़ बकरी चराने वाले को क्या कहते है?

(A) ग्रूम
(B) बकरी पालक
(C) गडरिया
(D) साईस

8. घोड़े का रखवाला को क्या कहते है?

(A) घुड़सवार
(B) घोड़ा पालक
(C) ग्रूम
(D) साईस

9. घोड़े की देखभाल करने वाले को क्या कहते है?

(A) घुड़सवार
(B) घोड़ा पालक
(C) ग्रूम
(D) साईस

10. किसका जन्मदिन हर साल नहीं आता?

(A) 31 अप्रैल
(B) 31 जून
(C) 29 फरवरी
(D) 31 सितंबर

11. हमिंग बर्ड (Hummingbird) की लंबाई कितनी होती है?

(A) 2–3 सें.मी.
(B) 1–4 सें.मी.
(C) 5–6 सें.मी.
(D) 5–12 सें.मी.

12. हमिंग बर्ड (Hummingbird) कहां पाया जाता है?

(A) पूर्वी गोलार्ध
(B) पश्चिम एशिया
(C) पश्चिमी गोलार्ध
(D) भारत

13. मसालों का राजा किसे कहा जाता है?

(A) लाल मिर्च
(B) ईलायची
(C) हरी मिर्च
(D) काली मिर्च

14. मसालों की रानी किसे कहते हैं?

(A) आलू
(B) ईलायची
(C) सोयाबीन
(D) काली मिर्च

15. गरीबों का सेब किस फल को कहा जाता है?

(A) अमरूद
(B) बेर
(C) केला
(D) आम