रोचक प्रश्न

रोचक प्रश्न (Interesting Questions) श्रृंखला में सामान्य ज्ञान के रोचक प्रश्नोत्तर का संग्रह दिया गया है। यह रोचक किसी भी विषय इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र, विज्ञान, कला, फिल्म, गणित आदि पर हो सकते है। प्रतियोगी परीक्षाओं, क्विज प्रोग्राम, इंटरव्यू में अक्सर इस तरह के प्रश्न पूछे जाते है। मजेदार प्रश्न में अपडेट रहकर उनका सटीक उत्तर देकर आप अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय दे सकते है।

1. सबसे बड़ा फल कौन सा होता है?

(A) खरबूजा
(B) लौकी
(C) कद्दू
(D) कटहल

2. हिंदी का सबसे बड़ा शब्द कौन सा है?

(A) लौहपथगामिनिसूचकहरितताम्रलौहपट्टिका
(B) लौहपथगामिनिसूचकदर्शकहरितताम्रलौहपट्टिका
(C) लौहपथगामिनिसूचकदर्शकहरितताम्रपट्टिका
(D) लौहपथगामिनिसूचकदर्शकहरितलौहपट्टिका

3. भारत का सबसे महंगा वकील कौन है?

(A) हरीश साल्वे
(B) फली नरीमन
(C) राम जेठलमानी
(D) के के वेणुगोपाल

4. अधिवक्ता हरीश साल्वे की फीस कितनी है?

(A) 1-2 लाख रुपए (प्रति हेयरिंग)
(B) 3-5 लाख रुपए (प्रति हेयरिंग)
(C) 6-15 लाख रुपए (प्रति हेयरिंग)
(D) 10-25 लाख रुपए (प्रति हेयरिंग)

5. दुनिया का सबसे ऊंचाई पर स्थित होटल कौन सा है?

(A) जेडब्ल्यू मैरियट मारक्विस
(B) गेवोरा होटल
(C) स्काईलॉज होटल
(D) गेवोरा होटल

6. भारत में सिक्कों की ढलाई का अधिकार किसके पास है?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) भारतीय स्टेट बैंक
(B) भारतीय रिजर्व बैंक
(C) भारत सरकार
(D) भारत की सुरक्षा मुद्रण और मीटिंग निगम लिमिटेड

7. किस पौधे में फूल नहीं होते हैं?

(A) कटहल
(B) गूलर
(C) आर्किड
(D) फर्न

8. प्रज्ञा (Pragya) का असली नाम क्या है?

(A) अनुप्रिया झा
(B)सृति झा
(C) स्मृति ईरानी
(D) स्मृति अरोड़ा

9. रावण (Ravan) का असली नाम क्या है?

(A) दशानन
(B) दशग्रीव
(C) हिरण्याक्ष
(D) नृसिंह

10. भारत पर कितना विदेशी कर्ज है 2019 में?

(A) 54,90,763 करोड़ रुपए
(B) 82,03,253 करोड़ रुपए
(C) 85,03,253 करोड़ रुपए
(D) 92,38,235 करोड़ रुपए

11. नाना के घर को क्या कहते हैं?

(A) मायका
(B) ससुराल
(C) ननिहाल
(D) पैतृक घर

12. गाय (Cow) के घर को क्या कहते हैं?

(A) पशुशाला
(B) पशु शेड
(C) गौशाला
(D) गाय घर

13. बर्फ से बने घर को क्या कहते हैं?

(A) पशुशाला
(B) पशु शेड
(C) इग्लू
(D) गाय घर

14. दीमक (Termite) के घर को क्या कहते हैं?

(A) बॉम्बी
(B) गुफा
(C) दीमक का घोंसला
(D) धरोदा

15. चींटी (Ant) के घर को क्या कहते हैं?

(A) बॉम्बी
(B) गुफा
(C) हिल
(D) धरोदा