रोचक प्रश्न

रोचक प्रश्न (Interesting Questions) श्रृंखला में सामान्य ज्ञान के रोचक प्रश्नोत्तर का संग्रह दिया गया है। यह रोचक किसी भी विषय इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र, विज्ञान, कला, फिल्म, गणित आदि पर हो सकते है। प्रतियोगी परीक्षाओं, क्विज प्रोग्राम, इंटरव्यू में अक्सर इस तरह के प्रश्न पूछे जाते है। मजेदार प्रश्न में अपडेट रहकर उनका सटीक उत्तर देकर आप अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय दे सकते है।

1. गुलाबी (Pink) रंग कैसा होता है?

(A) नीला रंग
(B) हल्का लाल रंग
(C) लाल रंग
(D) दूधिया रंग

2. फिरोजी (Firozi) रंग कैसा होता है?

(A) नीला रंग
(B) हल्का नीला रंग
(C) हरा रंग
(D) दूधिया रंग

3. लसीका (Lymph) का रंग कैसा होता है?

(A) नीला रंग
(B) गुलाबी रंग
(C) हरा रंग
(D) दूधिया रंग

4. ट्रांसफार्मर में सिलिका जेल का रंग कैसा होता है?

(A) नीला
(B) गुलाबी
(C) हरा
(D) जामुनी

5. शुष्क सिलिका जेल का रंग कैसा होता है?

(A) सफेद
(B) नीला
(C) हरा
(D) जामुनी

6. भूरा (Brown) रंग कैसा होता है?

(A) लाल और पीला रंग का मिश्रण
(B) लाल, नारंगी और हरा रंग का मिश्रण
(C) लाल और काला रंग का मिश्रण
(D) लाल, नीला और पीला रंग का मिश्रण

7. सूर्य (Sun) का रंग कैसा होता है?

(A) लाल
(B) केसरिया
(C) पीला
(D) सफेद

8. पानी (Water) का रंग कैसा होता है?

(A) नीला
(B) काला
(C) आसमानी
(D) रंगहीन

9. रक्त (Blood) का रंग कैसा होता है?

(A) काला
(B) नीला
(C) ब्राउन
(D) लाल

10. सिलिका जेल का रंग कैसा होता है?

(A) सफेद
(B) नीला
(C) हरा
(D) जामुनी

11. खून (Blood) का रंग कैसा होता है?

(A) सफेद
(B) नीला
(C) हरा
(D) लाल

12. मोर की कलगी का रंग कैसा होता है?

(A) सफेद
(B) नीला
(C) हरा
(D) जामुनी

13. मोर का रंग कैसा होता है?

(A) सफेद
(B) हरा
(C) जामुनी
(D) नीला

14. कोहिनूर हीरा किसके पास है – Who has Kohinoor Diamond?

(A) ब्रिटेन
(B) अमेरिका
(C) पाकिस्तान
(D) भारत

15. सबसे ठंडा फल कौन सा है?

(A) खरबूज
(B) तरबूज
(C) बेल गिरी
(D) जामुन