रोचक प्रश्न

रोचक प्रश्न (Interesting Questions) श्रृंखला में सामान्य ज्ञान के रोचक प्रश्नोत्तर का संग्रह दिया गया है। यह रोचक किसी भी विषय इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र, विज्ञान, कला, फिल्म, गणित आदि पर हो सकते है। प्रतियोगी परीक्षाओं, क्विज प्रोग्राम, इंटरव्यू में अक्सर इस तरह के प्रश्न पूछे जाते है। मजेदार प्रश्न में अपडेट रहकर उनका सटीक उत्तर देकर आप अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय दे सकते है।

1. भारत का सबसे बड़ा जहरीला साँप कौन सा है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) इंडियन क्रैट
(B) इंडियन कोबरा
(C) रसेल वाइपर
(D) करैत

2. विश्व का सबसे जहरीला साँप कौन सा है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) ब्लैक माम्बा
(B) बेल्चर सी स्नेक
(C) किंग कोबरा
(D) ब्लू करैत स्नेक

3. कौन सा सांप घोंसला बनाता है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) ब्लैक लाम्बा
(B) किंग कोबरा
(C) करैत
(D) फ्लाइंग स्नेक

4. संविधान सभा का विचार सर्वप्रथम किसने दिया था?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) स्वराज पार्टी ने (1934 में)
(B) कांग्रेस पार्टी ने (1936 में)
(C) मुस्लिम लीग ने (1942 में)
(D) सर्वदल सम्मेलन ने (1946 में)

5. काकोरी कांड के अभियुक्तों के बचाव हेतु किसकी अध्यक्षता में समिति का गठन हुआ था?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) आचार्य नरेद्र देव
(B) गोविंद वल्लभ पंत
(C) चन्द्रभानु गुप्त
(D) मोतीलाल नेहरू

6. कांग्रेस समाजवादी दल का प्रमुख नेता कौन था?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) एम एन राय
(B) गणेश शंकर विद्यार्थी
(C) पट्टम ताणु पिल्लै
(D) आचार्य नरेंद्र देव

7. किस मुगल शासक ने लाला कलावंत से हिन्दू संगीत की शिक्षा ली थी?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) हुमायूं
(B) जहांगीर
(C) अकबर
(D) शाहजहां

8. अष्टप्रधान नाम की मंत्रिपरिषद थी?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) गुप्त प्रशासन में
(B) चोल प्रशासन में
(C) विजयनगर प्रशासन में
(D) मराठा प्रशासन में

9. गोल गुम्बद किसने बनवाया?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) शेरशाह
(B) सुल्तान आदिलशाह
(C) ग्यासुद्दीन तुगलक
(D) दाबुल के याकूत

10. विश्व का सबसे बड़ा गुम्बज कौन सा है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) शेरशाह का मकबरा, सासाराम
(B) जामा मस्जिद, दिल्ली
(C) ग्यासुद्दीन तुगलक का मकबरा, दिल्ली
(D) गोल गुंबद, बीजापुर

11. किस दिन दोपहर में आपकी छाया सबसे छोटी होती है?
Question Asked : UPPSC 2006

(A) ​25 दिसम्बर
(B) 14 फरवरी
(C) 22 जून
(D) 14 फरवरी

12. किस तिथि को दिन और रात बराबर होते हैं?
Question Asked : UPPSC 2004

(A) 21 जून
(B) 22 दिसम्बर
(C) 21 मार्च और 23 सितम्बर
(D) 21 जून एवं 22 दिसम्बर

13. किसमें पृथ्वी के अलावा अन्य जीवन की संभावना है, क्योंकि वहां का पर्यावरण जीवन के लिए बहुत अनुकूल है?
Question Asked : UPPSC 2000

(A) वृहस्पति
(B) मंगल
(C) यूरोपा-बृहस्पति का चन्द्रमा
(D) चन्द्रमा-पृथ्वी का चन्द्रमा

14. विश्व का सबसे ठंडा स्थान कौन सा है?
Question Asked : UPPSC 1999

(A) हैलिफैक्स
(B) शिकागो
(C) सियाचीन
(D) बर्खोयांस्क

15. बिना टिकट यात्रा के लिए जुर्माना शुल्क कितना है?

(A) 250 से 1000 रूपये तक जुर्माना या 6 महीने की कैद
(B) 1500 रूपये तक जुर्माना या 5 महीने की कैद
(C) 2000 रूपये तक जुर्माना
(D) 5 महीने की कैद