रोचक प्रश्न

रोचक प्रश्न (Interesting Questions) श्रृंखला में सामान्य ज्ञान के रोचक प्रश्नोत्तर का संग्रह दिया गया है। यह रोचक किसी भी विषय इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र, विज्ञान, कला, फिल्म, गणित आदि पर हो सकते है। प्रतियोगी परीक्षाओं, क्विज प्रोग्राम, इंटरव्यू में अक्सर इस तरह के प्रश्न पूछे जाते है। मजेदार प्रश्न में अपडेट रहकर उनका सटीक उत्तर देकर आप अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय दे सकते है।

1. पुलिस (Police) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) यंत्र विशेषज्ञ
(B) राजकीय जनरक्षक
(C) अभियंता।
(D) परिचालक

2. I Miss You को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) मैं आपको याद करता हूं
(B) मैं आपको प्यार करता हूं
(C) मैं आपको नफरत करता हूं
(D) मैं आपको जानता हूं

3. E Mail को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) प्रशिक्षण केंद्र
(B) महाजनी कोठी
(C) अभियंता
(D) इलेक्ट्रॉनिक डाक

4. बैंक (Bank) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) इलेक्ट्रॉनिक डाक
(B) अनुक्रमणिका
(C) महाजनी कोठी
(D) औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान

5. B.A. को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) शिक्षा
(B) कला स्नातक
(C) औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान
(D) प्रशिक्षण केंद्र

6. 26 जनवरी को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) कला स्नातक
(B) स्वतंत्रता दिवस
(C) महाजनी कोठी
(D) गणतंत्र दिवस

7. 15 अगस्त को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) स्वतंत्रता दिवस
(B) गणतंत्र दिवस
(C) कला स्नातक
(D) महाजनी कोठी

8. भारत का सबसे बड़ा पहलवान कौन है?

(B) पहलवान खली
(A) द ग्रेट गामा
(C) सतपाल पहलवान
(D) बजरंग पुनिया

9. दुनिया का सबसे खतरनाक पक्षी कौन सा है?

(A) कैसोवरी
(B) चियो सियाकी
(C) यूरोपीय हेरिंग गूल
(D) शुतुरमुर्ग

10. मार्क ज़ुकेरबर्ग की सैलरी कितनी है?

(A) एक डॉलर
(B) 9 मिलियन डॉलर
(C) 20 मिलियन डॉलर
(D) 51 मिलियन डॉलर

11. दुनिया का सबसे सस्ता शहर कौन सा है?

(A) सिंगापुर (सिंगापुर)
(B) कराकस (वेनेजुएला)
(C) चेन्नई (भारत)
(D) कराची (पाकिस्तान)

12. विश्व का सबसे महंगा शहर कौन सा है?

(A) ओसाका (जापान)
(B) सिंगापुर (सिंगापुर)
(C) न्यूयॉर्क (अमेरिका)
(D) पेरिस (फ्रांस)

13. विश्व का सबसे प्रदूषित शहर कौन सा है?

(A) बीजिंग
(D) कानपुर
(C) दिल्ली
(B) कराची

14. भारत का सबसे प्रदूषित शहर कौन सा है?

(A) हरियाणा
(B) फरीदाबाद
(C) दिल्ली
(D) कानपुर

15. कमलनाथ की संपत्ति कितनी है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) 200 करोड़ रुपये
(B) 206 करोड़ रुपये
(C) 300 करोड़ रुपये
(D) 350 करोड़ रुपये