रोचक प्रश्न

रोचक प्रश्न (Interesting Questions) श्रृंखला में सामान्य ज्ञान के रोचक प्रश्नोत्तर का संग्रह दिया गया है। यह रोचक किसी भी विषय इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र, विज्ञान, कला, फिल्म, गणित आदि पर हो सकते है। प्रतियोगी परीक्षाओं, क्विज प्रोग्राम, इंटरव्यू में अक्सर इस तरह के प्रश्न पूछे जाते है। मजेदार प्रश्न में अपडेट रहकर उनका सटीक उत्तर देकर आप अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय दे सकते है।

1. पेंसिल (Pencil) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) लेखनी
(B) पेन
(C) लिखने का यंत्र
(D) कलम

2. पासवर्ड (Password) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) जनरक्षक
(B) ध्रुव स्वर्ण
(C) कूट शब्द
(D) ईधन

3. नर्स (Nurse) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) कंठ लंगोटी
(B) परिचारिका
(C) स्मृति शालिका
(D) झान

4. टाई (Tie) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) जनरक्षक
(B) परिचारिका।
(C) फतुई
(D) कंठ लंगोटी

5. जैकेट (Jacket) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) फतुई
(B) कंठ लंगोटी
(C) वाहन
(D) झान

6. क्रिकेट (Cricket) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) यानस्वरूप यंत्र
(B) गोल गट्टम लकड़ बग्घम दे दना दन प्रतियोगिता
(C) गिल्ली डंडा
(D) व्यावसायिक

7. कोचिंग (Coaching) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) ट्यूशन
(B) क्लास
(C) प्रशिक्षण केंद्र
(D) मिसिल

8. कॉलेज (College) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) स्कूल
(B) महाविद्यालय
(C) परिचारिका
(D) मिसिल

9. कैमरा (Camera) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) छाया चित्र
(B) विमान परिचारिका
(C) प्रतिबिम्ब पेटी
(D) स्मृति शालिका

10. कैलेंडर (Calendar) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) तिथि-पत्र
(B) गणक
(C) परिचारिका
(D) यंत्र

11. कैलकुलेटर (Calculator) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) यानस्वरूप यंत्र।
(B) फतुई
(C) गणक
(D) गुर्दा

12. कीवी फ्रूट (Kiwi Fruit) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) कीवी फल
(B) पंचांग
(C) अमरूद
(D) आम

13. कीबोर्ड (keyboard) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) परिकलक
(B) पंचांग
(C) गणक
(D) कुंजी-पटल

14. किडनी (Kidney) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) शववस्त्र
(B) रक्षक
(C) गुर्दा
(D) परिकलक

15. कलौंजी (Kalaunje) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) शववस्त्र
(B) रक्षक
(C) वृक्क
(D) एक मसाला