रोचक प्रश्न

रोचक प्रश्न (Interesting Questions) श्रृंखला में सामान्य ज्ञान के रोचक प्रश्नोत्तर का संग्रह दिया गया है। यह रोचक किसी भी विषय इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र, विज्ञान, कला, फिल्म, गणित आदि पर हो सकते है। प्रतियोगी परीक्षाओं, क्विज प्रोग्राम, इंटरव्यू में अक्सर इस तरह के प्रश्न पूछे जाते है। मजेदार प्रश्न में अपडेट रहकर उनका सटीक उत्तर देकर आप अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय दे सकते है।

1. फॉरएवर (Forever) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) नेवर
(B) कभी नहीं
(C) हमेशा
(D) बाद में

2. फैशन (Fashion) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) चमकना
(B) मेकअप
(C) सजना
(D) बनाव-शृंगार

3. फेसबुक (Facebook) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) एप्प
(B) किताब
(C) इंटरनेट के माध्यम का यंत्र
(D) वापसी तालुक

4. फुटबॉल (Football) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) फुटबॉल
(B) गेंद बल्ला
(C) दौंड़ कर खेलना
(D) बार-बार किसी वस्तु को मारना

5. फिजिक्स (Physics) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) रसायन विज्ञान
(B) जीव विज्ञान
(C) भौतिक विज्ञान
(D) भूगोल

6. फाइल (File) को हिंदी में में क्या कहते हैं?

(A) मिसिल
(B) डलिया
(C) वस्तु
(D) स्टैंड

7. प्लेटफार्म (Platform) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) स्टेशन
(B) लोहपत गामिनी विराम बिंदु
(C) स्टैंड
(D) साइड में खड़े होना

8. प्रोजेक्ट (Project) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) परियोजना
(B) कार्य
(C) एग्जाम
(D) परीक्षा

9. प्रैक्टिकल (Practical) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) एग्जाम
(B) पेपर
(C) परीक्षा
(D) प्रयोगात्मक परीक्षा

10. प्रेसिडेंट (President) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) अफसर
(B) कमिश्नर
(C) अध्यक्ष
(D) सैनिक

11. प्रिंसिपल (Principal) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) अध्यापक
(B) प्रधानाचार्य
(C) टीचर
(D) प्राचार्य

12. पैन कार्ड (PAN Card) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) आम आधार कार्ड
(B) प्रमाण पत्र
(C) स्थायी लेखा संख्या पहचान पत्र
(D) जाति प्रमाण पत्र

13. पेन ड्राइव (Pen Drive) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) कलम
(B) स्मृति शालिका
(C) लिखने का यंत्र
(D) शालिका

14. पेन (Pen) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) कलम
(B) लेखनी
(C) लिखने का यंत्र
(D) शालिका

15. पेट्रोल (Petrol) से हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) गामिनी
(B) तेल
(C) शिलातैल
(D) मिसिल