रोचक प्रश्न

रोचक प्रश्न (Interesting Questions) श्रृंखला में सामान्य ज्ञान के रोचक प्रश्नोत्तर का संग्रह दिया गया है। यह रोचक किसी भी विषय इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र, विज्ञान, कला, फिल्म, गणित आदि पर हो सकते है। प्रतियोगी परीक्षाओं, क्विज प्रोग्राम, इंटरव्यू में अक्सर इस तरह के प्रश्न पूछे जाते है। मजेदार प्रश्न में अपडेट रहकर उनका सटीक उत्तर देकर आप अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय दे सकते है।

1. लिफ्ट (Lift) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) यानस्वरूप यंत्र
(B) झाल लगानेवाला
(C) कलभ
(D) यंत्र

2. लिपस्टिक (Lipstick) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) रचनी
(B) यानस्वरूप यंत्र
(C) सुर्ख़ी
(D) कुमुदिनी

3. लिवर (Liver) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) सुर्ख़ी
(B) कुमुदिनी
(C) गणक
(D) जिगर

4. लिली (Lili) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) जिगर
(B) कुमुदिनी
(C) सुर्ख़ी
(D) गणक

5. रोमांस (Romance) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) प्रेमाख्यान
(B) प्यार करना
(C) इजहार करना
(D) नफरत करना

6. रोटी (Roti) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) चपाती
(B) वस्तु
(C) गोल गोल
(D) कुमुदिनी

7. रेलगाड़ी (Train) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) लौह पथ गामिनी
(B) ट्रेन
(C) वाहन
(D) डिब्बा

8. रेल (Train) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) ट्रेन
(B) वाहन
(C) लौह पथ गामिनी
(D) डिब्बा

9. राइट और लेफ्ट (Right and left) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) दायें
(C) बाएँ
(C) दायें और बाएँ
(D) दायें और सीधा

10. यूनिफॉर्म (Uniform) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) ड्रेस
(B) वस्त्र
(C) वर्दी
(D) कोटि

11. मोबाइल (Mobile) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) संचार माध्यम
(B) टेलीफोन
(C) यंत्र
(D) दूरभास यन्त्र

12. मोटरसाइकिल (Motorcycle) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) फटफटिया
(B) लौह पथ गामिनी
(C) जहाज
(D) वाहन

13. मीडिया (Media) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) दूरभास यन्त्र
(B) संचार माध्यम
(C) लौह पथ गामिनी
(D) यानस्वरूप यंत्र।

14. मैट्रिक (Matriculation) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) हाईस्कूल पास
(B) इंटरमीडियट
(C) स्नातक
(D) विज्ञान स्नातक

15. मैच (Match) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) लौह पथ गामिनी
(B) क्रीड़ागन
(C) गेम
(D) प्रतियोगिता का खेल