रोचक प्रश्न

रोचक प्रश्न (Interesting Questions) श्रृंखला में सामान्य ज्ञान के रोचक प्रश्नोत्तर का संग्रह दिया गया है। यह रोचक किसी भी विषय इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र, विज्ञान, कला, फिल्म, गणित आदि पर हो सकते है। प्रतियोगी परीक्षाओं, क्विज प्रोग्राम, इंटरव्यू में अक्सर इस तरह के प्रश्न पूछे जाते है। मजेदार प्रश्न में अपडेट रहकर उनका सटीक उत्तर देकर आप अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय दे सकते है।

1. सिगरेट (Cigarette) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) परिवेदना
(B) धूम्रपान
(C) द्विचक्र
(D) कार्यकारी

2. शर्ट (Shirt) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) कमीज़
(B) कपड़ा
(C) पहनने की वस्तु
(D) वस्तु

3. साइकिल (Bicycle) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) द्विचक्र वाहिनी
(B) फटफटिया
(C) वाहन
(D) मोटरसाइकिल

4. सिम (SIM) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) पहचान इकाई पत्ता
(B) कार्ड
(C) इकाई वस्तु
(D) यांत्रिकी

5. सेल्फी (Selfie) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) चित्र
(B) पिक्चर
(C) फोटो
(D) स्वचित्र

6. हाथी के बच्चे (Elephant’s Baby) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) जलभ
(B) स्वचित्र
(C) कुमुद
(D) कलभ

7. व्हाट (What) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) वहां
(B) कहां
(C) क्या
(D) जहां

8. वैलेंटाइन (Valentine) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) प्यार का दिन
(B) इजहार का दिन
(C) इंतकाम का दिन
(D) नफरत करना

9. वेटर (Waiter) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) बनाने वाला
(B) चाकर
(C) नौकरानी
(D) झाल लगानेवाला

10. वेयर (Wear) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) पहनना
(B) वहां
(C) कल
(D) फिर

11. वेल्डर (Welder) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) झाल लगाने वाला
(B) कहाँ
(C) इजहार का दिन
(D) कलभ

12. वाशिंग मशीन (Washing Machine) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) इकाई वस्तु
(B) यांत्रिकी
(C) कपड़ा धोने की मशीन
(D) द्विचक्र वाहिनी

13. लेफ्ट हैंड (Left Hand) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) बायां हाथ
(B) दांया हाथ
(C) बायां पैर
(D) दायां पैर

14. लैपटॉप (Laptop) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) यांत्रिकी
(B) संगणक
(C) इकाई वस्तु
(D) छोटा गणक

15. लूजर (Lujar) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) कमजोर
(B) ताकतहीन
(C) मजबूर
(D) देहत्याग