रोचक प्रश्न

रोचक प्रश्न (Interesting Questions) श्रृंखला में सामान्य ज्ञान के रोचक प्रश्नोत्तर का संग्रह दिया गया है। यह रोचक किसी भी विषय इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र, विज्ञान, कला, फिल्म, गणित आदि पर हो सकते है। प्रतियोगी परीक्षाओं, क्विज प्रोग्राम, इंटरव्यू में अक्सर इस तरह के प्रश्न पूछे जाते है। मजेदार प्रश्न में अपडेट रहकर उनका सटीक उत्तर देकर आप अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय दे सकते है।

1. ड्रोन से डिलीवरी देने वाला विश्व का पहला देश कौन है?

(A) अमेरिका
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) जापान
(D) इंग्लैंड

2. विश्व के सबसे बड़े विमान का नाम क्या है?

(A) एएन-225 मारिया
(B) सुखोई एसयू-27
(C) एयरलैंडर 10
(D) स्ट्रैटोलॉन्च

3. किस पक्षी का अंडा सबसे छोटा होता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) हार्नबिल
(B) बी हमिंगबर्ड
(C) गल
(D) कठफोड़वा

4. भारत का सबसे छोटा केंद्र शासित प्रदेश कौन सा है?

(A) दादरा और नगर हवेली
(B) दमन और दीऊ
(C) दिल्ली
(D) लक्षद्वीप

5. भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है?

(A) सिक्किम
(B) मणिपुर
(C) नागालैंड
(D) गोवा

6. सबसे छोटा देश कौन सा है?

(A) नौरु
(B) सैन मैरिनो
(C) मोनैको
(D) वैटिकन सिटी

7. भारत के प्रधानमंत्री को सैलरी कौन देता है?

(A) भारतीय रिजर्व बैंक
(B) प्रधानमंत्री कोष
(C) संसद
(D) संचित निधि

8. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुल संपत्ति कितनी है?

(A) 3875 रुपये
(B) 38,750 रुपये
(C) 2.28 करोड़
(D) 2.5 करोड़

9. बल्ब (Bulb) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) लट्टू
(B) यंत्र
(C) यानस्वरूप यंत्र
(D) बिजली का लटटू

10. आर्मी (Army) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) वनरक्षक
(B) जवान
(C) सैनिक, योद्धा
(D) जनरक्षक

11. राइट (Right) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) बायां
(B) सही
(C) पक्ष
(D) साइड

12. शुगर (Sugar) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) तेलीयपदार्थ
(B) पेयपदार्थ
(C) चीनी
(D) कमसीन

13. शिप (Ship) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) उड़नखटोला
(B) वाहन
(C) जहाज
(D) यंत्र

14. शिकायत (complaint) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) परिवेदना
(B) कार्यकारी
(C) याचना करना
(D) काम करना

15. सीओ (CO) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) अधिकारी
(B) अफसर
(C) मुख्य कार्यकारी अधिकारी
(D) कमिश्नर