रोचक प्रश्न

रोचक प्रश्न (Interesting Questions) श्रृंखला में सामान्य ज्ञान के रोचक प्रश्नोत्तर का संग्रह दिया गया है। यह रोचक किसी भी विषय इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र, विज्ञान, कला, फिल्म, गणित आदि पर हो सकते है। प्रतियोगी परीक्षाओं, क्विज प्रोग्राम, इंटरव्यू में अक्सर इस तरह के प्रश्न पूछे जाते है। मजेदार प्रश्न में अपडेट रहकर उनका सटीक उत्तर देकर आप अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय दे सकते है।

1. भारत में काला धन कितना है?

(A) 34 लाख करोड़ रुपये
(B) 50 लाख करोड़ रुपये
(C) 100 लाख करोड़ रुपये
(D) कोई विश्वसनीय अनुमान नहीं

2. दुनिया की सबसे तेज बुलेट ट्रेन कौन सी है?

(A) फुक्सिंग
(B) शिनकानसेन
(C) हारमोनी सीआरएच
(D) एजीवी इटालो

3. भारत की सबसे लंबी मालगाड़ी कौन-सी है?

(A) एनाकोंडा
(B) विवेक
(C) हमसफर
(D) हिमसागर

4. सबसे ज्यादा विज्ञापन से कमाने वाला हीरो कौन है?

(A) अक्षय कुमार
(B) रणवीर सिंह
(C) शाहरुख खान
(D) सलमान खान

5. शरीर का कौन सा अंग आग में भी नहीं जलता है?

(A) नाखून
(B) कूल्हे की हड्डी
(C) बाल
(D) मस्तिष्क

6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का घर कहां है?

(A) 5, रेसकोर्स रोड
(D) 10 डाउनिंग स्ट्रीट
(C) 7, लोक जननायक मार्ग
(D) संसद भवन

7. ​किस देश में मतदान न करने पर​ जुर्माना लगाया जाता है?

(A) भारत
(B) ऑस्‍ट्रेलिया
(C) अमेरिका
(D) जापान

8. भारत का सबसे बड़ा चिड़ियाघर कहां है?

(A) जयपुर, राजस्थान
(B) चेन्नई, भारत
(C) नई दिल्ली
(D) लखनऊ, उत्तर प्रदेश

9. विश्व का सबसे बड़ा चिड़ियाघर कहां पर है?

(A) चेन्नई, भारत
(B) बर्लिन, जर्मनी
(C) ओहायो, अमेरिका
(D) पेइचिंग, चीन

10. विश्व का सबसे बड़ा चिड़ियाघर कौन सा है?

(A) अरिनगर अन्ना जूलॉजिकल पार्क
(B) बर्लिन जूलॉजिकल गार्डन
(C) कोलंबस चिड़ियाघर और एक्वेरियम
(D) पेइचिंग चिड़ियाघर

11. भारत का सबसे बड़ा चिड़ियाघर कौन सा है?

(A) सक्करबाग चिड़ियाघर
(B) अरिनगर अन्ना जूलॉजिकल पार्क
(C) दिल्ली का चिड़ियाघर
(D) मैसूर का चिड़ियाघर

12. कौन सा पक्षी कंकर पत्थर खाता है?

(A) पेंग्विन
(B) शुतुरमुर्ग
(C) कठफोड़वा
(D) मोर

13. भारत में पाकिस्तान नाम का गांव कहां है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) मध्य प्रदेश
(D) झारखंड

14. काकापो तोता किस देश में पाया जाता है?

(A) इथियोपिया
(B) न्यूजीलैंड
(C) इजराइल
(D) अफ्रीका

15. विश्व का पहला ‘पॉल्यूशन टैक्स’ लागू करने वाला शहर कौन सा है?

(A) नई दिल्ली
(B) लंदन
(C) बीजिंग
(D) न्यूयॉर्क