रोचक प्रश्न

रोचक प्रश्न (Interesting Questions) श्रृंखला में सामान्य ज्ञान के रोचक प्रश्नोत्तर का संग्रह दिया गया है। यह रोचक किसी भी विषय इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र, विज्ञान, कला, फिल्म, गणित आदि पर हो सकते है। प्रतियोगी परीक्षाओं, क्विज प्रोग्राम, इंटरव्यू में अक्सर इस तरह के प्रश्न पूछे जाते है। मजेदार प्रश्न में अपडेट रहकर उनका सटीक उत्तर देकर आप अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय दे सकते है।

1. बेयर ग्रिल्स की मृत्यु हो गई?

(A) सही खबर
(B) गलत खबर
(C) कह नहीं सकते
(D) पता नहीं

2. लिली का देश किसे कहते है?

(A) जापान
(B) कनाडा
(C) बांग्लादेश
(D) भारत

3. नदियों का देश किसे कहते है?

(A) भारत
(B) बांग्लादेश
(C) ब्राज़ील
(D) स्पेन

4. मोतियों का देश किसे कहा जाता है?

(A) ऑस्ट्रिया
(B) बहरीन
(C) स्कॉटलैंड
(D) मोरक्को

5. मुकेश अंबानी की सैलरी कितनी होती है?

(A) 13 करोड़
(B) 15 करोड़
(C) 25 करोड़
(D) 55 करोड़

6. किस जीव की उम्र केवल एक दिन होती है?

(A) घरेलू मक्खी
(B) मेफ्लाइज
(C) ड्रोन चींटी
(D) ड्रैगन फ्लाई

7. सबसे कम उम्र किस जीव की होती है?

(A) ड्रोन चींटी
(B) मेफ्लाइज
(C) मक्खी
(D) ड्रैगन फ्लाई

8. भारत का सबसे अमीर आदमी कौन है 2020

(A) अजीम प्रेमजी
(B) मुकेश अंबानी
(C) लक्ष्मी निवास मित्तल
(D) शिव नडार

9. दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है 2020

(A) बर्नार्ड अरनॉल्ट, एलवीएमएच (फ्रांस)
(B) जेफ बेजोस, अमेजन (यूएस)
(C) वॉरेन बफे, बर्कशायर हैथवे (यूएस)
(D) बिल गेट्स, माइक्रोसॉफ्ट (यूएस)

10. सऊदी अरब की जेलों में कितने भारतीय बंद है?

(A) 580 भारतीय कैदी
(B) 1212 भारतीय कैदी
(C) 1811 भारतीय कैदी
(D) 8189 भारतीय कैदी

11. पाकिस्तान की जेलों में कितने भारतीय बंद है?

(A) 32 भारतीय कैदी
(B) 45 भारतीय कैदी
(C) 48 भारतीय कैदी
(D) 65 भारतीय कैदी

12. विदेशी जेलों में कितने भारतीय कैदी बंद है?

(A) 5289 भारतीय कैदी
(B) 7500 भारतीय कैदी
(C) 8189 भारतीय कैदी
(D) 12500 भारतीय कैदी

13. मुकेश अंबानी की सैलरी कितनी है?

(A) 10 करोड़
(B) 15 करोड़
(C) 20 करोड़
(D) 50 करोड़

14. भारत का काला धन कहां गया?

(A) जमीन में गाड़ा गया
(B) विदेशी बैंकों में
(C) बैंक लाकरों में
(D) इनमें से कोई नहीं

15. विदेशों में भारत का कितना काला धन जमा है?

(A) 34 लाख करोड़ रुपये
(B) 50 लाख करोड़ रुपये
(C) 125 लाख करोड़ रुपये
(D) कोई विश्वसनीय अनुमान नहीं