रोचक प्रश्न

रोचक प्रश्न (Interesting Questions) श्रृंखला में सामान्य ज्ञान के रोचक प्रश्नोत्तर का संग्रह दिया गया है। यह रोचक किसी भी विषय इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र, विज्ञान, कला, फिल्म, गणित आदि पर हो सकते है। प्रतियोगी परीक्षाओं, क्विज प्रोग्राम, इंटरव्यू में अक्सर इस तरह के प्रश्न पूछे जाते है। मजेदार प्रश्न में अपडेट रहकर उनका सटीक उत्तर देकर आप अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय दे सकते है।

1. ऊंट की लंबाई कितनी होती है?

(A) 20-25 फुट
(B) 15-20 फुट
(C) 7-8 फुट
(D) 11-15 फुट

2. कौन सा सांप जहरीला नहीं होता है?

(A) अजगर
(B) किंग कोबरा
(C) रसेल ववाइपर
(D) क्रेट

3. सांप के जहर में क्या पाया जाता है?

(A) प्रोटीन और पॉलीपेप्टाइड्स
(B) कोलेजिनेस
(C) फॉस्फोलिपेज़ बी
(D) लैक्टेट डीहाइड्रोजिनेज

4. अजगर सांप की लंबाई कितनी होती है?

(A) 20 फीट तक
(B) 70 फीट तक
(C) 90 फीट तक
(D) 80 फीट तक

5. किंग कोबरा की लंबाई कितनी होती है?

(A) 30 फीट तक
(B) 20 फीट तक
(C) 15 फीट तक
(D) 10 फीट तक

6. भारत का सबसे बड़ा जेल कौन सा है?

(A) येरवाड़ा केंद्रीय जेल
(B) नैनी केंद्रीय जेल
(C) तिहाड़ जेल
(D) राजामुंदरी केंद्रीय जेल

7. तिहाड़ जेल कहां पर स्थित है?

(A) पुणे
(B) चेन्नई
(C) नई दिल्ली
(D) उत्तर प्रदेश

8. तिहाड़ जेल का मालिक कौन है?

(A) दिल्ली सरकार
(B) मुकेश अंबानी
(C) भारत सरकार
(D) नरेंद्र मोदी

9. कौन सा पक्षी घोंसला नहीं बनाता है?

(A) कौवा
(B) हमिंग बर्ड
(C) कोयल
(D) शुतुरमुर्ग

10. विश्व में सबसे ज्यादा गधे कहाँ पाए जाते हैं?

(A) पाकिस्तान
(B) भारत
(C) चीन
(D) इथोपिया

11. पाकिस्तान में गधों की संख्या कितनी है?

(A) 10 लाख
(B) 25 लाख
(C) 50 लाख
(D) 1 करोड़

12. अबतक का सबसे बड़ा ट्रैफिक चालान कितने का कटा है?

(A) 15 हजार रुपए
(B) 70 हजार रुपए
(C) 1 लाख 41 हजार 700 रुपये
(D) 2 लाख रुपये

13. ओडिशा की पहली आदिवासी महिला पायलट कौन बनी है?

(A) निवेदिता भसीन
(B) भावना कंठ
(C) अनुप्रिया लाकड़ा
(D) अवनी चतुर्वेदी

14. कितने देशों में बुर्के पर प्रतिबंध लागू है?

(A) 15 देशों में
(B) 18 देशों में
(C) 20 देशों में
(D) 55 देशों में

15. बेयर ग्रिल्स कहां के निवासी है?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) ब्रिटेन
(C) कनाडा
(D) आॅस्टेलिया