रोचक प्रश्न

रोचक प्रश्न (Interesting Questions) श्रृंखला में सामान्य ज्ञान के रोचक प्रश्नोत्तर का संग्रह दिया गया है। यह रोचक किसी भी विषय इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र, विज्ञान, कला, फिल्म, गणित आदि पर हो सकते है। प्रतियोगी परीक्षाओं, क्विज प्रोग्राम, इंटरव्यू में अक्सर इस तरह के प्रश्न पूछे जाते है। मजेदार प्रश्न में अपडेट रहकर उनका सटीक उत्तर देकर आप अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय दे सकते है।

1. तारक मेहता का उल्टा चश्मा कब शुरू हुआ था?

(A) 18 जुलाई 2007
(B) 20 जून 2009
(C) 28 जुलाई 2008
(D) 15 जुलाई 2000

2. तारक मेहता का असली नाम क्या है?

(A) शैलेश लोधा
(B) राज आनंदकत
(C) अमित भट्ट
(D) समय शाह

3. भारत की पहली दृष्टि बाधित महिला आईएएस कौन बनीं है?

(A) किरण बेदी
(B) अन्ना राजम
(C) किरण पाटिल
(D) प्रांजल पाटिल

4. डोडो पक्षी कहां पाया जाता है?

(A) गुआम द्वीप
(C) मॉरीशस
(D) अंडमान निकोबार द्वीप
(B) विलुप्त पक्षी

5. दुनिया का सबसे बड़ा कबूतर कौन सा है?

(A) बोल्ट
(B) विक्टोरिया क्राउन
(C) अरमांडो
(D) लक्खा

6. दुनिया का सबसे खूबसूरत कबूतर कौन सा है?

(A) बोल्ट
(B) विक्टोरिया क्राउन
(C) अरमांडो
(D) लक्खा

7. दुनिया का सबसे महंगा कबूतर कौन सा है?

(A) बोल्ट
(B) मलवई
(C) अरमांडो
(D) नदीन

8. नोबेल पुरस्कार की राशि कितनी है?

(A) करीब 2.5 करोड़ रुपए
(B) करीब 3 करोड़ रुपए
(C) करीब 4.5 करोड़ रुपए
(D) करीब 7.5 करोड़ रुपए

9. भारत में बनी पहली 3D फिल्म कौन सी है?
Question Asked : Haryana Police Constable (GD) Exam 2016

(A) मिर्च मसाला
(B) पिरावी
(C) तबरन क​थे
(D) माई डियर कुट्टिचातन

10. वेटिकन सिटी में कितनी महिलाएं हैं?

(A) 12 महिलाएं
(B) 22 महिलाएं
(C) 28 महिलाएं
(D) 32 महिलाएं

11. किस पक्षी के सिर पर पैर होते है?

(A) हारिल
(B) हरमिंग बर्ड
(C) उकाब
(D) सभी पक्षियों के

12. ब्लू व्हेल मछली की लंबाई कितनी होती है?

(A) 185-410 फीट तक
(B) 285-310 फीट तक
(C) 85-110 फीट तक
(D) 185-220 फीट तक

13. शुतुरमुर्ग की लंबाई कितनी होती है?

(A) 9 फ़ीट तक
(B) 39 फ़ीट तक
(C) 29 फ़ीट तक
(D) 19 फ़ीट तक

14. टाइगर की लंबाई कितनी होती है?

(A) 8.2 मीटर
(B) 7.2 मीटर
(C) 2.2 मीटर
(D) 9.2 मीटर

15. सांप का जहर किस काम आता है?

(A) अल्‍जाइमर
(B) कैंसर
(C) पार्किंसन
(D) उपयुक्त सभी रोगों में