रोचक प्रश्न

रोचक प्रश्न (Interesting Questions) श्रृंखला में सामान्य ज्ञान के रोचक प्रश्नोत्तर का संग्रह दिया गया है। यह रोचक किसी भी विषय इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र, विज्ञान, कला, फिल्म, गणित आदि पर हो सकते है। प्रतियोगी परीक्षाओं, क्विज प्रोग्राम, इंटरव्यू में अक्सर इस तरह के प्रश्न पूछे जाते है। मजेदार प्रश्न में अपडेट रहकर उनका सटीक उत्तर देकर आप अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय दे सकते है।

1. ऐसा कौन सा जानवर है जिसकी 3 आंखें होती है?

(A) चींटी
(B) तुआटरा
(C) मकड़ी
(D) मेंढक

2. ऐसा कौन सा जानवर है जो आंख खोलकर सोता है?

(A) चींटी
(B) कुत्ता
(C) घड़ियाल
(D) मेंढक

3. अकबर की कितनी पत्नियां थी?

(A) 3 पत्नियां
(B) 5 पत्नियां
(C) 6 पत्नियां
(D) ज्ञात नहीं

4. ऐसा कौन सा पक्षी है जो दूध देता है?

(A) टिटहरी
(B) कोयल
(D) गिधाड
(C) चमगादड़/span>

5. ऐसी कौन सी चीज है जो लड़के रोज पहनते हैं लड़कियां साल में एक बार?

(A) टाई
(B) चश्मा
(D) चप्पल
(C) जनेऊ/span>

6. ऐसी कौन सी चीज है जो लड़के पहनते भी हैं और खाते भी हैं?

(A) पैंट
(B) चश्मा
(D) कमीज
(C) जूता-चप्पल/span>

7. ऐसी कौन सी चीज है जो खरीदते हैं खाने के लिए लेकिन खाते नहीं?

(A) प्लेट
(B) थाली
(D) चम्मच
(C) यह सभी

8. ऐसी कौन सी चीज है जिसके फटने पर आवाज नहीं आती?

(A) टायर
(B) गुब्बारा
(C) दूध
(D) बादल

9. गरीब आदमी का संतरा किसे कहा जाता है?
Question Asked : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (पेपर-II)

(A) आलू
(B) काशीफल
(C) टमाटर
(D) मटर

10. भारत में सबसे ज्यादा मुकदमों में फैसला देने वाले जज कौन है?

(A) जस्टिस रंजन गोगोई
(B) जस्टिस अशोक भूषण
(C) जस्टिस सुधीर अग्रवाल
(D) जस्टिस एस अब्दुल नजीर

11. लिंच (LYNCH) का हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) शल्यचिकित्सा
(B) मारपीट
(C) महाभियोग
(D) भीड़ प्रायोजित हिंसा

12. पोपटलाल का असली नाम क्या है?

(A) दिलीप जोशी
(B) राज अनादकत
(C) श्‍याम पाठक
(D) हर्ष शर्मा

13. टप्पू का असली नाम क्या है?

(A) भव्य जोशी
(B) आयुष भारद्वाज
(C) राज अनादकत
(D) हर्ष शर्मा

14. गोकुलधाम के भिड़े का व्यवसाय क्या है?

(A) पत्रकार
(B) इलेक्ट्रानिक की दुकान
(C) ट्यूशन क्लास
(D) वैज्ञानिक

15. गोकुलधाम का अविवाहित सदस्य कौन है?

(A) कृष्णन अय्यर
(B) आत्माराम भिड़े
(C) पत्रकार पोपटलाल पांडे
(D) जेठालाल चम्पकलाल गड़ा