रोचक प्रश्न

रोचक प्रश्न (Interesting Questions) श्रृंखला में सामान्य ज्ञान के रोचक प्रश्नोत्तर का संग्रह दिया गया है। यह रोचक किसी भी विषय इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र, विज्ञान, कला, फिल्म, गणित आदि पर हो सकते है। प्रतियोगी परीक्षाओं, क्विज प्रोग्राम, इंटरव्यू में अक्सर इस तरह के प्रश्न पूछे जाते है। मजेदार प्रश्न में अपडेट रहकर उनका सटीक उत्तर देकर आप अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय दे सकते है।

1. फांसी की सजा कितने बजे दी जाती है?

(A) सुबह 3 बजे
(B) सुबह 5 बजे
(C) सूर्योदय से पहले
(D) कभी भी दी जा सकती है

2. ऐसा कौन सा जानवर है जिसके दांत नहीं होते?

(A) कीड़ों के
(B) चिड़ियों के
(C) पेंगोलियन के
(B) उपयुक्त सभी के

3. ऐसा कौन सा जानवर है जिसके पेट में दांत होते हैं?

(A) केकड़ा
(B) दरियाई घोड़ा
(C) झींगा
(D) मगरमच्छ

4. ऐसा कौन सा जानवर है जिसके 14000 दांत होते हैं?

(A) बेलुगा व्हेल
(B) दरियाई घोड़ा
(C) झींगा
(D) ऑक्टोपस

5. ऐसा कौन सा जानवर है जो ऑक्सीजन लेता है और ऑक्सीजन छोड़ता है?

(A) गाय
(B) दरियाई घोड़ा
(C) झींगा
(D) ऑक्टोपस

6. ऐसा कौन सा जानवर है जिसका गुलाबी पसीना निकलता है?

(A) घोड़ा
(B) दरियाई घोड़ा
(C) झींगा
(D) ऑक्टोपस

7. ऐसा कौन सा जानवर है जो कभी मरता ही नहीं है?

(A) अमीबा
(B) हाइड्रा
(C) झींगा
(D) ऑक्टोपस

8. ऐसा कौन सा जानवर है जो मरने के बाद भी खड़ा रहता है?

(A) कंगारू
(B) बाघ
(C) हाथी
(D) जिराफ

9. ऐसा कौन सा जानवर है जिसका खून नीला होता है?

(A) स्नेल फिश
(B) ऑक्टोपस
(C) वुडपैकर
(D) डोडो

10. ऐसा कौन सा जानवर है जो शेर को मार सकता है?

(A) सांप
(B) शुतुरमुर्ग
(C) शार्क
(D) मगरमच्छ

11. ऐसा कौन सा जानवर है जो पानी नहीं पीता है?

(A) ईगुआना
(B) कंगारू रैट
(C) वुडपैकर
(D) ऊंट

12. कंगारू रैट कहां पाया जाता है?

(A) भारत
(B) उत्तरी अमेरिका
(C) जापान
(D) दक्षिण अफ्रीका

13. कौन सा जानवर पानी पीते ही मर जाता है?

(A) घोंघा
(B) कंगारू रैट
(C) मकड़ी
(D) जोंक

14. ऐसा कौन सा जानवर है जिसके 32 दिमाग होते हैं?

(A) घोंघा
(B) जोंक
(C) मकड़ी
(D) चींटी

15. वह कौन सा जीव है जो 3 साल तक सोता है?

(A) चींटी
(B) घोंघा
(C) मकड़ी
(D) तुआटरा