रोचक प्रश्न

रोचक प्रश्न (Interesting Questions) श्रृंखला में सामान्य ज्ञान के रोचक प्रश्नोत्तर का संग्रह दिया गया है। यह रोचक किसी भी विषय इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र, विज्ञान, कला, फिल्म, गणित आदि पर हो सकते है। प्रतियोगी परीक्षाओं, क्विज प्रोग्राम, इंटरव्यू में अक्सर इस तरह के प्रश्न पूछे जाते है। मजेदार प्रश्न में अपडेट रहकर उनका सटीक उत्तर देकर आप अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय दे सकते है।

1. सुंदर पिचाई की सैलरी कितनी है?

(A) 14.21 करोड़ डॉलर
(B) 24.2 करोड़ डॉलर
(C) 34.5 करोड़ डॉलर
(D) 40.7 करोड़ डॉलर

2. भारत का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन कौन सा है?

(A) हावड़ा
(B) चेन्नई
(C) गोरखपुर
(D) सिकंदराबाद

3. सुंदर पिचाई सैलरी इन इंडियन रुपया 2020

(A) 1518 करोड़ रुपए
(B) 1718 करोड़ रुपए
(C) 2000 करोड़ रुपए
(D) 2781 करोड़ रुपए

4. किस प्रधानमंत्री को फांसी की सजा दी गई थी?

(A) एडोल्फ हिटलर
(B) जोसेफ स्टालिन
(C) माओ त्से तुंग
(D) जुल्फिकार अली भुट्टो

5. फांसी की सजा कौन माफ कर सकता है?

(A) राष्ट्रपति
(B) राज्यपाल
(C) प्रधानमंत्री
(D) a और b दोनों

6. भारत में किसे फांसी की सजा नहीं दी जा सकती?

(A) पागल
(B) गर्भवती महिला
(C) नाबालिग बच्चों
(D) उपयुक्त सभी कों

7. जल्लाद को फांसी लगाने के कितने पैसे मिलते है?

(A) 3 हजार रुपये
(B) 5 हजार रुपये
(C) 10 हजार रुपये
(D) 15 हजार रुपये

8. ऐसा कौन सा जानवर है जिसकी आवाज नहीं होती?

(A) डॉल्फ़िन
(B) जिराफ
(C) तितली
(D) तिलचट्टा

9. ऐसा कौन सा जानवर है जिसका एक पैर होता है?

(A) घोंघा
(B) केंचुआ
(C) केकड़ा
(D) कोपपॉड

10. ऐसा कौन सा जानवर है जो आसमान नहीं देख सकता है?

(A) साँप
(B) सूअर
(C) मछली
(D) उकात पक्षी

11. ऐसा कौन सा जानवर है जो घायल होने पर रोता है?

(A) मकड़ी
(B) भालू
(C) मछली और साँप
(D) मधुमक्खी

12. ऐसा कौन सा जानवर है जो कभी सोता नहीं है?

(A) चींटी
(B) सहदुल या उकात पक्षी
(C) सूअर
(D) मछली

13. नीलामी में सबसे महंगा केकड़े कितने में बिका था?

(A) 25 लाख 30 हज़ार
(B) 30 लाख 55 हज़ार
(C) 32 लाख 66 हज़ार
(D) 66 लाख 32 हज़ार

14. आजाद भारत में अब तक कितने लोगों को फांसी दी गई?

(A) 47 लोगों को
(B) 56 लोगों को
(C) 57 लोगों को
(D) 1303 लोगों को

15. सूर्य निकलने से पहले फांसी क्यों दी जाती है?

(A) कैदी को दर्द कम हो
(B) जनता को पता न चल सके
(C) फांसी के बाद के सभी कार्य के लिए पूरा दिन मिल सके
(D) डॉक्टरों के निर्देशानुसार