राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. हंटर आयोग किससे संबंधित है?

(A) जनसंख्या नीति
(B) वस्त्र नीति
(C) जलियांवाला बाग कांड जांच
(D) बैंकिंग सेवा में सुधार

2. स्वामीनाथन समिति किससे संबंधित है?

(A) जनसंख्या नीति
(B) वस्त्र नीति
(C) लघु उद्योग
(D) बैंकिंग सेवा में सुधार

3. सैडलर आयोग का संबंध किससे था?

(A) न्याय
(B) राजस्व प्रशासन
(C) पुलिस प्रशासन
(D) शिक्षा

4. तारकुंडे समिति किससे संबंधित है?

(A) चुनाव व्यवस्था में आमूल सुधार
(B) चुनाव में अपराधी तत्त्वों की वृद्धि पर प्रतिबंध
(C) राज्य द्वारा निर्वाचन के लिए वित्तीय सहायता
(D) चुनाव में काला धन के बढ़ते प्रभाव पर रोक

5. सुंदर राजन समिति किससे संबंधित है?

(A) पेट्रोलियम
(B) लघु उद्योग
(C) विद्युत्
(D) शिक्षा

6. स्वर्ण सिंह समिति किससे संबंधित है?

(A) मूल अधिकार
(B) मौलिक कर्तव्य
(C) नीति निदेशक तत्व
(D) प्रस्तावना

7. सरकारिया आयोग किससे संबंधित है?

(A) विदेश नीति से
(B) वस्त्र नीति से
(C) केंद्र-राज्य संबंध
(D) भारतीय संविधान के पुनरीक्षण से

8. सत्यम समिति किससे संबंधित है?

(A) विदेश नीति से
(B) वस्त्र नीति से
(C) संरचना नीति से
(D) भारतीय संविधान के पुनरीक्षण से

9. संथानम समिति किससे संबंधित है

(A) सीबीआई की स्थापना
(B) कृषि निर्यात
(C) सार्वजनिक वितरण प्रणाली
(D) आपातकाल के समय की गयी ज्यादतियों की जांच

10. शाह जांच आयोग किससे संबंधित था?

(A) कृषि विपणन
(B) कृषि निर्यात
(C) सार्वजनिक वितरण प्रणाली
(D) आपातकाल के समय की गयी ज्यादतियों की जांच

11. शंकरलाल गुरु समिति किससे संबंधित है?

(A) कृषि विपणन
(B) कृषि निर्यात
(C) सार्वजनिक वितरण प्रणाली
(D) कृषि उत्पादन

12. वर्मा समिति किससे संबंधित है?

(A) अप्रत्यक्ष कर से
(B) कर संरचना सुधार
(C) गरीबी आकलन
(D) मौलिक कर्तव्यों के क्रियान्वयन

13. विजय केलकर समिति किससे संबंधित है?

(A) अप्रत्यक्ष कर से
(B) कर संरचना सुधार
(C) गरीबी आकलन
(D) बैंकिंग लोकपाल

14. ली आयोग किससे संबंधित है?

(A) अप्रत्यक्ष कर से
(B) लोक सेवा आयोग
(C) गरीबी आकलन
(D) बैंकिंग लोकपाल

15. लकड़ावाला समिति का संबंध किससे है?

(A) अप्रत्यक्ष कर से
(B) कर सुधारों से
(C) गरीबी आकलन
(D) बैंकिंग लोकपाल