राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. बिहार लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष कौन है?

(A) विनय मित्तल
(B) अरविंद सक्सेना
(C) आलोक कुमार सिन्हा
(D) शिशिर कुमार सिन्हा

2. राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है?

(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) राज्यपाल
(D) गृहमंत्री

3. संघ लोक सेवा आयोग की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन है?

(A) रोज मिलियन बैथ्यू
(B) आरती साहा
(C) मदर टेरेसा
(D) सरोजनी नायडू

4. संघ लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है?

(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) राज्यपाल
(D) गृहमंत्री

5. संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है?

(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) राज्यपाल
(D) गृहमंत्री

6. राज्यसभा का महासचिव कौन है?

(A) शमशेर के. शरीफ
(B) देश दीपक वर्मा
(C) राजीव शरण
(D) अनूप मिश्र

7. भारत में हिंदी भाषी राज्य कितने हैं?

(A) 7 राज्य
(B) 9 राज्य
(C) 10 राज्य
(D) 12 राज्य

8. संस्कृत किस प्रदेश की दूसरी राजकीय भाषा है?

(A) उत्तराखंड
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मिजोरम
(D) नागालैंड

9. संस्कृत किस राज्य की राजभाषा है?

(A) उत्तराखंड
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मिजोरम
(D) नागालैंड

10. बिहार के सबसे पहले राज्यपाल कौन थे?

(A) सर जेम्स सिफ्टन
(B) जयराम दास दौलतराम
(C) माधव श्रीहरि एनी
(D) सत्यपाल मलिक

11. बिहार के प्रथम राज्यपाल कौन थे?

(A) सर जेम्स सिफ्टन
(B) जयराम दास दौलतराम
(C) माधव श्रीहरि एनी
(D) सत्यपाल मलिक

12. छत्‍तीसगढ़ के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है?

(A) डॉ. रमन सिंह
(B) अजीत जोगी
(C) नीतिश कुमार
(D) योगी आदित्यनाथ

13. जम्मू और कश्मीर राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है?

(A) महबूबा मुफ़्ती
(B) उमर अब्दुल्ला
(C) मुफ़्ती मोहम्मद सईद
(D) राज्यपाल शासन

14. जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री कौन थे?

(A) महबूबा मुफ़्ती
(B) शेख़ अब्दुल्ला
(C) मेहरचंद महाजन
(D) ग़ुलाम मोहम्मद सदीक

15. गुजरात के राज्यपाल का नाम क्या है?

(A) मार्गरेट अल्वा
(B) आचार्य देवव्रत
(C) ओम प्रकाश कोहली
(D) एस सी जमीर