राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. झारखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष कौन है?

(A) डी.के. श्रीवास्तव
(B) के. आर. पिस्दा
(C) के. विद्यासागर
(D) श्री मोहन शुक्ल

2. राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल कितना होता है?

(A) 5 वर्ष
(B) 6 वर्ष
(C) 5 वर्ष या 60 वर्ष आयु जो पहले हो
(D) 6 वर्ष या 62 वर्ष आयु जो पहले हो

3. राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष निलंबित किया जा सकता है?

(A) किया जा सकता है
(B) नहीं किया जा सकता है
(C) केवल बर्ख़ास्त हो सकते है
(D) इनमें से कोई नहीं

4. राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को शपथ कौन दिलाता है?

(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) राज्यपाल
(D) मुख्यमंत्री

5. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग का गठन कब हुआ?

(A) 5‍ मार्च, 1919
(B) 1 अप्रैल, 1926
(C) 1 नवंबर, 1956
(D) 15 नवंबर, 2000

6. झारखण्ड लोक सेवा आयोग का गठन कब हुआ?

(A) 5‍ मार्च, 1919
(B) 1 अप्रैल, 1926
(C) 16 अगस्‍त, 1949
(D) 15 नवंबर 2000

7. राजस्थान लोक सेवा आयोग का गठन कब हुआ?

(A) 5‍ मार्च, 1919
(B) 1 अप्रैल, 1926
(C) 16 अगस्‍त, 1949
(D) 26‍ जनवरी, 1950

8. लोक सेवा आयोग का गठन कब हुआ?

(A) 5‍ मार्च, 1919
(B) 1 अप्रैल, 1926
(C) 1 अप्रैल, 1937
(D) 26‍ जनवरी, 1950

9. संघ लोक सेवा आयोग का गठन कब हुआ था?

(A) 5‍ मार्च, 1919
(B) 1 अप्रैल, 1926
(C) 1 अप्रैल, 1937
(D) 26‍ जनवरी, 1950

10. हरियाणा लोक सेवा आयोग के चेयरमैन कौन है?

(A) अरविंद सक्सेना
(B) के. आर. पिस्दा
(C) मनबीर सिंह भडाना
(D) श्री मोहन शुक्ल

11. हरियाणा लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष कौन है?

(A) अरविंद सक्सेना
(B) के. आर. पिस्दा
(C) मनबीर सिंह भडाना
(D) श्री मोहन शुक्ल

12. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष कौन है?

(A) अरविंद सक्सेना
(B) के. आर. पिस्दा
(C) ए. के. विजयवर्गीय
(D) श्री मोहन शुक्ल

13. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन है?

(A) के. आर. पिस्दा
(B) अरविंद सक्सेना
(C) ए. के. विजयवर्गीय
(D) श्री मोहन शुक्ल

14. लोक सेवा आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

(A) विनय मित्तल
(B) अरविंद सक्सेना
(C) प्रो. डेविड आर. सिम्लिह
(D) प्रो. (डॉ) प्रदीप कुमार जोशी

15. बिहार लोक सेवा आयोग के वर्तमान अध्यक्ष 2018?

(A) विनय मित्तल
(B) अरविंद सक्सेना
(C) आलोक कुमार सिन्हा
(D) शिशिर कुमार सिन्हा