राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. गोवा की स्थापना कब हुई थी?

(A) 1 जनवरी 1950
(B) 30 मई 1987
(C) 15 अगस्त 1947
(D) 3 मई 1987

2. गुजरात राज्य का गठन कब हुआ?

(A) 1 जनवरी 1950
(B) 1 मई 1960
(C) 15 अगस्त 1947
(D) 1 जनवरी 1960

3. गुजरात की स्थापना कब हुई थी?

(A) 1 जनवरी 1950
(B) 1 मई 1960
(C) 15 अगस्त 1947
(D) 1 जनवरी 1960

4. केरल की स्थापना कब हुई थी?

(A) 9 जनवरी 1950
(B) 9 नवंबर 2000
(C) 15 अगस्त 1947
(D) 20 जनवरी 2000

5. कर्नाटक राज्य की स्थापना कब हुई थी?

(A) 15 अगस्त 1953
(B) 9 नवंबर 2000
(C) 1 नवंबर 1973
(D) 1 अगस्त 1953

6. उत्तराखंड की स्थापना कब हुई?

(A) 9 जनवरी 1950
(B) 9 नवंबर 2000
(C) 15 अगस्त 1947
(D) 20 जनवरी 2000

7. उत्तर प्रदेश राज्य का गठन कब हुआ?

(A) 26 जनवरी 1950
(B) 20 फरवरी 1987
(C) 15 अगस्त 1947
(D) 20 जनवरी 1987

8. उत्तर प्रदेश की स्थापना कब हुई?

(A) 26 जनवरी 1950
(B) 20 फरवरी 1987
(C) 15 अगस्त 1947
(D) 20 जनवरी 1987

9. विधि आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

(A) न्यायाधीश टी वी वेंकटरमन अय्यर
(B) एम सी सीतलवाड़
(C) डॉ. बलबीर सिंह चौहान
(D) न्यायाधीश जे एल कपूर

10. विधि आयोग के अध्यक्ष कौन है?

(A) विनय मित्तल
(B) अरविंद सक्सेना
(C) डॉ. बलबीर सिंह चौहान
(D) प्रो. (डॉ) प्रदीप कुमार जोशी

11. भारत में कुल कितनी भाषाएँ बोली जाती है?

(A) 1552 बोलियां
(B) 1602 बोलियां
(C) 1652 बोलियां
(D) 1672 बोलियां

12. भारत में कितनी बोलियां बोली जाती है?

(A) 1552 बोलियां
(B) 1602 बोलियां
(C) 1652 बोलियां
(D) 1672 बोलियां

13. झंडा समिति के अध्यक्ष कौन थे?

(A) भीमराव अम्बेदकर
(B) जे.बी. कृपलानी
(C) हाकिम अजमल खान
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

14. संविधान बनाने में कितना पैसा खर्च हुआ?

(A) 63,95,729 रुपये
(B) 63,96,729 रुपये
(C) 64,95,729 रुपये
(D) 64,96,729 रुपये

15. संविधान सभा में महिला सदस्यों की संख्या कितनी थी?

(A) 10 महिलाऐं
(B) 15 महिलाऐं
(C) 20 महिलाऐं
(D) 25 महिलाऐं