राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. सुशासन दिवस किसके जन्मदिन पर मनाया जाता है?

(A) अटल बिहारी वाजपेयी
(B) सरदार पटेल
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) जवाहर लाल नेहरू

2. गोवा के वर्तमान राज्यपाल कौन है?

(A) श्रीमती मृदुला सिन्हा
(B) पीएस श्रीधरन पिल्लई
(C) सत्यपाल मलिक
(D) के शंकरनारायणन

3. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष कौन होता है?

(A) सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश
(B) सर्वोच्च न्यायालय का सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश
(C) राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त कोई भी व्यक्ति
(D) उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश

4. नरेंद्र मोदी भारत के कौन से नंबर के प्रधानमंत्री है?

(A) 10वें प्रधानमंत्री
(B) 15वें प्रधानमंत्री
(C) 13वें प्रधानमंत्री
(D) 14वें प्रधानमंत्री

5. भारत में त्रिभाषा सूत्र कब पारित किया?

(A) 1965 में
(B) 1968 में
(C) 1978 में
(D) 1986 में

6. किस समिति ने त्रिभाषा सूत्र की सिफारिश की थी?

(A) राज समिति
(B) दत्त समिति
(C) राजमनार समिति
(D) कोठारी समिति

7. भारत और अमेरिकी संघीय व्यवस्था में कौनसा लक्षण समान है?

(A) संविधान में तीन अनुसूचियां
(B) दोहरी न्यायपालिका
(C) एक संघीय सर्वोच्च न्यायालय जो संविधान कि व्याख्या करता है।
(D) इकहरी नागरिकता

8. वर्तमान में कौन सा वित्त आयोग चल रहा है?

(A) 13वां वित्त आयोग
(B) 14वां वित्त आयोग
(C) 15वां वित्त आयोग
(D) 16वां वित्त आयोग

9. वित्त आयोग के गठन से संबंधि​त अनुच्छेद कौन सा है?
Question Asked : UK Lecturer Exam 2018

(A) अनुच्छेद 280
(B) अनुच्छेद 315
(C) अनुच्छेद 340
(D) अनुच्छेद 360

10. लोक प्रशासन का जनक किसे माना जाता है?
Question Asked : UK Lecturer Exam 2018

(A) एल. डी. व्हाइट
(B) वुडरो विल्सन
(C) लूथर गुलिक
(D) ग्लैडन

11. एल के झा समिति का संबंध किससे है?

(A) M.A.T
(B) V.A.T.
(C) M.O.D.V.A.T.
(D) M.A.N.V.A.T.

12. एल एम सिंघवी समिति किससे संबंधित है?

(A) संवैधानिक सुधार
(B) पंचायती राज
(C) पश्चिमी घाट का संरक्षण
(D) नदियों का जुड़ाव

13. गाडगिल समिति किससे संबंधित है?

(A) संवैधानिक सुधार
(B) गंगा कार्य योजना
(C) पश्चिमी घाट का संरक्षण
(D) नदियों का जुड़ाव

14. हाशिम समिति किससे संबंधित है?

(A) जनसंख्या नीति
(B) औद्योगिक नीति
(C) शहरी गरीब
(D) बैंकिंग सेवा में सुधार

15. हजारी समिति किससे संबंधित है?

(A) जनसंख्या नीति
(B) औद्योगिक नीति
(C) जलियांवाला बाग कांड जांच
(D) बैंकिंग सेवा में सुधार