राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. बंगाल विभाजन के समय वायसराय कौन था?

(A) लॉर्ड कर्जन
(B) लॉर्ड डफरिन
(C) लॉर्ड मिन्टो
(D) लॉर्ड हार्डिंज

2. बंगाल विभाजन की घोषणा कब की गई थी?
Question Asked : BPSC 63rd Combined Preliminary Exam 2018

(A) 19 जुलाई, 1905 में
(B) 7 अगस्त, 1905 में
(C) 15 अगस्त, 1905 में
(D) 16 अक्टूबर, 1905 में

3. बंगाल विभाजन की घोषणा किस वर्ष हुई?
Question Asked : BPSC 63rd Combined Preliminary Exam 2018

(A) 19 जुलाई, 1905 में
(B) 7 अगस्त, 1905 में
(C) 15 अगस्त, 1905 में
(D) 16 अक्टूबर, 1905 में
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

4. भारत की सबसे लंबी सड़क कौन सी है?

(A) राष्ट्रीय राजमार्ग 2
(B) राष्ट्रीय राजमार्ग 5
(C) स्वर्णिम चतुर्भुज राजमार्ग
(D) राष्ट्रीय राजमार्ग 7

5. पांडिचेरी की स्थापना कब हुई थी?

(A) 10 नवंबर 1956
(B) 7 जनवरी 1963
(C) 1 नवंबर 1956
(D) 7 जनवरी 1936

6. लक्षद्वीप की स्थापना कब हुई थी?

(A) 10 नवंबर 1956
(B) 1 जनवरी 1971
(C) 1 नवंबर 1956
(D) 21 नवंबर 1966

7. दिल्ली की स्थापना कब हुई थी?

(A) जनवरी 1911
(B) जनवरी 1971
(C) दिसंबर 1911
(D) नवंबर 1966

8. चंडीगढ़ की स्थापना कब हुई?

(A) 15 जनवरी 1947
(B) 25 जनवरी 1971
(C) 16 मई 1975
(D) 1 नवंबर 1966

9. हिमाचल प्रदेश की स्थापना कब हुई थी?

(A) 15 जनवरी 1947
(B) 25 जनवरी 1971
(C) 16 मई 1975
(D) 1 नवंबर 1966

10. हरियाणा राज्य का गठन कब हुआ?

(A) 15 जनवरी 1947
(B) 1 नवंबर 1956
(C) 16 मई 1975
(D) 1 नवंबर 1966

11. हरियाणा की स्थापना कब हुई?

(A) 15 जनवरी 1947
(B) 1 नवंबर 1956
(C) 16 मई 1975
(D) 1 नवंबर 1966

12. सिक्किम राज्य की स्थापना कब हुई?

(A) 15 जनवरी 1947
(B) 1 नवंबर 1956
(C) 16 मई 1975
(D) 2 मई 1912

13. राजस्थान की स्थापना कब हुई?

(A) 15 जनवरी 1947
(B) 1 नवंबर 1956
(C) 1 मई 1960
(D) 2 मई 1912

14. मेघालय की स्थापना कब हुई?

(A) 15 जनवरी 1947
(B) 21 जनवरी 1972
(C) 1 मई 1960
(D) 2 मई 1912

15. महाराष्ट्र राज्य का गठन कब हुआ?

(A) 15 जनवरी 1947
(B) 1 नवंबर 1956
(C) 1 मई 1960
(D) 2 मई 1912