राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. वर्तमान लोकसभा सदस्य संख्या 2018?

(A) 552 सदस्य
(B) 530 सदस्य
(C) 545 सदस्य
(D) 540 सदस्य

2. भारत में लोकसभा की कितनी सीट है?

(A) 552 सीट
(B) 530 सीट
(C) 545 सीट
(D) 540 सीट

3. छत्तीसगढ़ में कितनी लोकसभा सीट है?

(A) 10 सीट
(B) 11 सीट
(C) 12 सीट
(D) 15 सीट

4. बिहार में कितने लोकसभा क्षेत्र है?

(A) 20 क्षेत्र
(B) 25 क्षेत्र
(C) 30 क्षेत्र
(D) 40 क्षेत्र

5. बिहार में लोकसभा सीट कितनी है?

(A) 20 सीट
(B) 25 सीट
(C) 30 सीट
(D) 40 सीट

6. राजस्थान लोकसभा सीट कितनी है?

(A) 20 सीट
(B) 25 सीट
(C) 20 सीट
(D) 15 सीट

7. उत्तर प्रदेश में लोकसभा सीट कितनी है?

(A) 40 सीट
(B) 39 सीट
(C) 80 सीट
(D) 85 सीट

8. सर्वश्रेष्ठ सांसद पुरस्कार 2018

(A) डॉ नजमा ए. हेपतुल्ला
(B) श्री भर्तृहरी महताब
(C) गुलाम नबी आज़ाद
(D) इनमें से कोई नहीं

9. उत्कृष्ट सांसद पुरस्कार 2018

(A) डॉ नजमा ए. हेपतुल्ला
(B) श्री भर्तृहरी महताब
(C) गुलाम नबी आज़ाद
(D) इनमें से कोई नहीं

10. वर्तमान में लोकसभा में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए कितने स्थान आरक्षित हैं?

(A) 74 स्थान एससी एवं 87 एसटी
(B) 84 स्थान एससी एवं 47 एसटी
(C) 84 स्थान एससी एवं 57 एसटी
(D) 94 स्थान एससी एवं 47 एसटी

11. भारत में दलितों की जनसंख्या कितनी है?

(A) 31 करोड़ 75 लाख 42 हजार 500
(B) 25 करोड़ 9 लाख 61 हजार 940
(C) 35 करोड़ 8 लाख 11 हजार 440
(D) 15 करोड़ 9 लाख 61 हजार 900

12. भारत में दलितों की संख्या कितनी है?

(A) 31 करोड़ 75 लाख 42 हजार 500
(B) 25 करोड़ 9 लाख 61 हजार 940
(C) 35 करोड़ 8 लाख 11 हजार 440
(D) 15 करोड़ 9 लाख 61 हजार 900

13. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने किस गोलमेज सम्मेलन में भाग नहीं लिया था?

(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) सभी में भाग लिया
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें में से एक से अधिक

14. भारतीय उच्चायुक्त के पद का सृजन
Question Asked : BPSC 63rd Combined Preliminary Exam 2018

(A) भारतीय काउन्सिल अधिनियम, 1909
(B) भारतीय सरकार अधिनियम, 1919
(C) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(D) भारत स्वतन्त्रता अधिनियम, 1947

15. भारतीय उच्चायुक्त के पद का किस अधिनियम से सृजन हुआ?
Question Asked : BPSC 63rd Combined Preliminary Exam 2018

(A) भारतीय काउन्सिल अधिनियम, 1909
(B) भारतीय सरकार अधिनियम, 1919
(C) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(D) भारत स्वतन्त्रता अधिनियम, 1947
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक